रास्ट्रीय सेवा योजना चौथा दिन,महिला सशक्तिकरण- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला दिवस के रूप मे मनाया

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर/मंडावर। राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के चतुर्थ दिवस को महिला सशक्तिकरण-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,कन्या सुमंगला दिवस के रूप में मनाया गया।सर्वप्रथम तीनों इकाइयों द्वारा अपने-अपने ग्राम दयालवाला, कोहरपुर व मीरपुर में जन जागरण रैली निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागृत करना था। रैली का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमारी, लख्मीचंद व ऋषिपाल सिंह ने किया।रैली के पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आज की संगोष्ठी की मुख्य अतिथि जूही ( महिला सब इंस्पेक्टर- थाना मंडावर ) रही। जूही ने स्वयं सेवक व सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागृत रहना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवकों को हर मदद देने का वादा किया और महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित कुमार व प्रबंधक गणेश ठाकुर एडवोकेट एवं नारायण पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रेणु देवी व प्रबंधक डॉक्टर अखिलेश कुमार. विद्यालय के अध्यापक छत्रपाल एवं महिला आरक्षी भावना आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक गणेश ठाकुर ने अपने संबोधन में महिला सुरक्षा के प्रति व उनके भविष्य से जुड़ी योजनाओं के बारे में जैसे सुमंगला कन्या योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमारी ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें