नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए दिल्ली की महिलाओं को डीटीसी बसों और मेट्रो में मुफ्त सफर की सौगात देने की घोषणा की है। उन्होंने इस योजना के अगले दो से तीन महीनों में शुरू हो जाने की बात करते हुए कहा कि इसको लेकर संबंधित विभाग से प्रजेंटेशन मांगा गया है।
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली सरकार ने दो बड़े फैसले किये हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन महिलाओं के लिए ज्यादा सुरक्षित है लेकिन किराया ज्यादा होने के कारण ज्यादातर महिलाएं सफर नहीं करती। दिल्ली सरकार के तरफ से सब्सिडी मिलने से ऐसी महिलाओं को काफी फायदा होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि औसतन 33 फीसदी महिलाएं सार्वजनिक वाहनों में सफर करती हैं। ऐसे में इस योजना से सरकार पर लगभग दौ सौ करोड़ रुपये का खर्च आएगा। हालांकि उन्होंने इसे केवल एक अनुमान बताया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए केन्द्र सरकार से मंजूरी की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वह किराया नहीं बढ़ा रहे हैं बल्कि सब्सिडी दे रहे हैं। मेट्रो में महिलाओं की मुफ्त यात्रा पर आने वाले खर्च को दिल्ली सरकार उठाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने पहले ही दिल्ली में लगभग डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का टेंडर पास कर दिया है। 70 हजार कैमरों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है, जो 8 जून से लगने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसे दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा सरकार के पास और एक लाख 40 हजार कैमरे लगाने का प्रस्ताव आया है, जो इसी महीने पास हो जाएगा। पूरी दिल्ली में लगभग 2 लाख 80 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सारे स्कूलों में भी अलग से कैमरे लगाने का काम शुरू हो चुका है। इन स्कूलों में लगभग एक लाख 50 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और इस काम को नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।