रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ फ्रेशर पार्टी का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद : गत वर्षो की भाती इस वर्ष भी नार्थ इंडिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में सम्मलित रूप से द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के नये छात्रों के लिये इंजिनियरिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज ने सम्मलित रूप से फ्रेशर पार्टी का बहुत ही सुन्दर आयोजन किया | कॉलेज के सीनियर एवं जूनियर छात्रों के बीच सौहार्द एवं सदभावना बनाने के लिये इस तरह का आयोजन किया जाता है | नार्थ इंडिया ग्रुप के प्रबंध तन्त्र का भी इस आयोजन में महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा |

        इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उपज़िलाधिकारी नजीबाबाद विजय वर्धन तौमर, विशिष्ट अतिथि उपज़िलाधिकारी न्यायाधीश ऋतु चौधरी और अतिविशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, प्रबन्ध निदेशक अवनीश अग्रवाल व श्रीमति पूनम अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिनव अग्रवाल व श्रीमति अदीति अग्रवाल, प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक मानिक गुप्ता और सभी विभागो के विभागाध्यक्षो तथा कार्यक्रम के संचालको ने दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारम्भ किया |

फार्मेसी, बी०टेक०, एम०बी०ए० और बी०बी०ए० की छात्राओ के द्वारा सरस्वती वंदना का प्रस्तुतिकरण किया गया | रंगारंग कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नृत्य प्रतियोगता रही | प्रतियोगता में विभिन्न विभागों एम०बी०ए०,बी०बी०ए० प्रथम, बी०टेक० प्रथम, बीटेक द्वितीय वर्ष, पॉलिटेक्निक आदि के छात्र /छात्राओं ने भाग लिया | बी०बी०ए० की नीकिता व दैवांशी, कोमेडीयन नमन शर्मा ने अपनी कौमेडी से सभी दर्शको का मन मोह लिया ।

सांस्कृतिक व पाश्चात्त्य संगीत के समन्वय से मिश्रित कार्यक्रम रैंप वाक में लगभग 30 छात्र /छात्राओं ने भाग लिया | उस्मान अली,अभिजीत प्रताप व रितुराज जी के निर्देशन में छात्र /छात्राओं ने रैम वाक से दर्शको का मन मोह लिया | तीन राउंड के जटिल प्रदर्शन तथा बौधिक परीक्षण के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा आदित्य गुप्ता (बी०टेक प्रथम वर्ष) को मिस्टर फ्रेशर व तुबा (बी०बी०ए० प्रथम वर्ष) को मिस फ्रेशर के खिताव से नवाजा गया । विजयी बैल्ट व ताज पहनाकर मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर को सम्पूर्ण जनसमूह की तालियों के द्वारा अभिवादन किया गया ।

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अवनीश अग्रवाल ने संबंधित छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को बधाई दी । सांस्कृतिक कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चंद,अंकित शर्मा व सहयोगी चंद्रदीप सिंह ने सभी छात्र /छात्राओं व शिक्षकों मे नीरु राजपूत, शुभी गुप्ता, रिया सिंह, शिव कुमार, अवनीश कुमार, आरीन तथा अन्य स्टाफ के लिये वोट ऑफ थैंक्स दिया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें