130 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से प्रयागराज पहुंची नई दिल्ली से चली सेमी हाईस्पीड टी-18 ट्रेन

प्रयागराज।  नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड टी-18 एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की सुबह इलाहाबाद जंक्शन पर पहुंची। इलाहाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए सेमी हाईस्पीड़ टी-18 ट्रेन नई दिल्ली से चलेगी।

Image result for सेमी हाईस्पीड टी-18 एक्सप्रेस

नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड़ टी-18 एक्सप्रेस को पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को चलाने की योजना था, लेकिन ट्रेन का ट्रायल नहीं हो सकने के कारण इसे टाल दिया गया। अब 29 दिसम्बर को इसका ट्रायल किया गया। उन्होंने बताया कि देश की पहली हाईस्पीड टी-18 एक्सप्रेस दिल्ली से रात 00.55 बजे रवाना हुई और इलाहाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय समय 7.20 बजे के बजाय 7.48 बजे पहुंची। श्री गुप्ता ने बताया कि ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन से दोपहर दो बजे रवाना होकर 3.58 बजे कानपुर सेन्ट्रल सटेशन पर पहुंचेगी। दो मिनट का स्टापेज देने के बाद ट्रेन चार बजे रवाना होगी और रात 8.25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। दिल्ली से आते समय ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। उन्होंने बताया कि सफल ट्रायल होने के बाद ट्रेन काे चलाने की घोषणा होगी।

गणतंत्र दिवस के लिए ट्रेन- 18 का इस्तेमाल होगा 

योजना है 24 जनवरी को आयोजित होने वाली प्रवासी भारतीय दिवस के लिए कुंभ मेले से प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस के लिए ट्रेन- 18 का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पहले, रेलवे सुरक्षा के मुख्य कमिश्नर ने ट्रेन की अधिकतम 160 किमी/घंटा की स्पीड को लेकर हरी झंडी दिखाई थी लेकिन इसमें 20 शर्तें भी जोड़ी गई हैं। इसमें ट्रैक से जुड़ी भी शर्ते है। इसके लिए सीसीआरएस ने 130 किमी की स्पीड के लिए पर ट्रेन को चलाने का सुझाव दिया है ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।

बिना इंजन की है ट्रेन-18 

ट्रेन-18 नाम से मशहूर ट्रेन बिना इंजन की है। रेल मंत्रालय इसे देश के प्रमुख शहरों से जोडऩे की योजना पर काम रहा है। फिलहाल कुंभ के दौरान इसे नई दिल्ली व इलाहाबाद के बीच चलाने की योजना है। इससे दिल्ली से कुंभ जाने वाले पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी। इसी मकसद से आज इसका ट्रायल किया जा रहा है। सुरक्षा व संरक्षा के लिहाज से ट्रायल सफल रहा तो कुंभ के दौरान यात्री इस ट्रेन का लुत्फ उठा सकेंगे।

first Indian semi-high-speed train T-18 speed trial between Delhi and Prayagraj

नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड टी-18 एक्सप्रेस को पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को चलाने की योजना थी, लेकिन ट्रेन का ट्रायल न होने पर इसे टाल दिया गया। अब 29 दिसंबर को इसका ट्रायल हो रहा है। ट्रायल के दौरान गाड़ी नई दिल्ली से इलाहाबाद जंक्शन पहुंची। यहां से दिल्ली लौट जाएगी। ट्रायल के दौरान गाड़ी की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा रही। गाड़ी को शनिवार को भोर में 5.18 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचना था, लेकिन किन्हीं कारणों से 20 मिनट देरी से कानपुर सेंट्रल पहुंची।

दोपहर में दो बजे इलाहाबाद जंक्शन से रवाना होकर 3.58 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट बाद वहां से रवाना होकर रात में 8.25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। इलाहाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता का कहना है कि शनिवार को टी-18 का ट्रायल रहा। सफल ट्रायल के बाद ट्रेन चलाने की घोषणा की जाएगी।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें