हाथरस में भीषण सड़क हादसा: आग का गोला बनी कार, 4 लोग जिन्दा जले

हाथरस। उत्तर प्रदेश में हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग जाने से शादी समारोह से लौट रहे चार लोगों की मृत्यु हो गयी तथा दो गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस के अनुसार पोरा गांव निवासी विचित्र लाल अपने परिवार के साथ शुक्रवार रात अलीगढ में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। इस बीच रात साढे बारह बजे जिरौली मार्ग पर पोरा पेट्रोल पम्प के पास अचानक कार बंद हो गई। कार को र्स्टाट करने का प्रयास किया गया तो सड़क पर झटका लगते ही कई पलट गयी और उसमें आग लग गयी।

कार हादसा

थोड़ी देर बाद आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया।  इस हादसे में विचित्र लाल की पत्नी शशिबाला(50), पुत्री प्रतीक्षा (21), पुत्र मोहित (26) तथा कार चालक योगेश की पुत्री मुस्कान(08) ने मौकेे पर ही दम दोड़ दिया जबकि विचित्रलाल तथा उनका दूसरा पुत्र रोहित गंभीर रूप से झुलस गया।

यूपी के हाथरस में कार में लगी आग, बालिका समेत 4 लोग जिंदा जले

उन्होने बताया कि कार उनका पड़ोसी योगेश चला रहा था। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसा इतना भयावह था कि कार में जले चारों लोंगों के शरीर जल कर पूरी तरह चिपक गये थे। गंभीर रूप से झुलसे पिता पुत्र को अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज में उपचार के लिये भेजा गया। जहां से पुत्र की गंभीर हालत को देखते हुये उसे दिल्ली के लिये रेफर किया गया है।

गलती के बाद कायम की वफादारी की मिसाल बेटी के बजाय मालिक व उसके बेटे को बचाया 

हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में हुआ सड़क हादसा कार ड्राइवर योगेश की लापरवाही का नतीजा हो सकता है लेकिन इस हादसे के बाद उसने अपने मालिक और उसके बेटे को बचाकर वफादारी की मिसाल कायम की.मालूम हो की कार में आग लगने के बाद कार में उसकी 8 साल की मासूम बच्ची फंसी थी लेकिन योगेश ने अपनी कार मालिक विचित्र लाल गुप्ता व उसके बड़े बेटे रोहित को कार से पहले निकाला। इन दोनों के बाहर निकलते ही कार आग का गोला बन गई और वह अंदर ही फंसी रही उसकी बेटी मुस्कान और विचित्र लाल की बीवी बेटी और बेटे को नहीं निकाल पाया।  इस हादसे की वजह योगेश ने कार का ब्रेक फेल होना बताया है जबकि उस के इस बयान पर पुलिस को संदेह है.पुलिस ओवर स्पीडिंग की वजह से कार पर काबू को खोना इसकी है वजह  मानकर चल रही है.ज्ञात हो विचित्र परचून की दुकान है और वह पूरा के ही रहने वाले हैं वह कल रात एक शादी पार्टी से वापस लौट रहे थे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें