मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को महिला सशक्तिकरण की जानकारी दी

भास्कर ब्यूरो
नगीना, बिजनौर। एमएम इंटर कालेज नगीना में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिला सब इंस्पैक्टर प्रीती पवार ने महिलाओं/छात्राओं के सामने आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए छात्राओं को जागरुक किया। नगीना थाना की महिला सब इंस्पैक्टर प्रीति पवार व एसआई सुरेन्द्र पाल ने अपनी टीम के सिपाही ललित कुमार, विपिन, नीटू महिला सिपाही कामिनी आदि के साथ मंगलवार को एमएम इंटर कालेज नगीना पहुंचकर कालेज की सभी छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, महिला स्वास्थ्य, महिला शिक्षा, महिला विवाह सम्बन्धी सभी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। महिला/छात्राओं से सम्बन्धी कोई भी समस्या होने पर बिना किसी डर के शिकायत करने की अपील करते हुए कहा कि शिकायत को गोपनीय रखा जायेगा। महिलाओं/छात्राओं के सामने आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए सभी सरकारी हेल्प लाइन न0 जैसे महिला पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, पुलिस आपतकालीन सेवा 112 आदि को छात्राओं को सब इंस्पैक्टर द्वारा लिखवाये गया। उन्होने कालेज की सभी छात्राओं को मिशन शक्ति पम्पलेट वितरित किये जिसमें महिलाओं/छात्राओं हेतु सरकारी योजनाओं की सभी विस्तृत जानकारी थी। इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य शाहिद अली गौहर, जहीर अनवर, अमीचंद यादव, शहजाद अहमद, मोनिस हिलाल, अमित कुमार व महिला अध्यपाक शगुफ्ता परवीन, सबा जैदी, नूरजहां, शहनाज बेगम सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें