गौरव चंदेल हत्याकांड का सामने आया गाजियाबाद कनेक्शन, घटनास्थल से 40 KM दूर बरामद हुई कार

नोएडा । पर्थला चौक के पास छह जनवरी की रात को गुरुग्राम के व्यापारी गौरव चंदेल की हत्या के नौ दिन बाद बुधवार को नोएडा पुलिस ने गौरव की कार गाजियाबाद से बरामद की है।

गाजियाबाद निवासी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी जगबीर सिंह नेहरा ने बुधवार को मसूरी थाना के समीप लावारिस कार देखकर पुलिस को फोन पर सूचना दी थी। कार यहां पर कैसे आई? कार कौन लेकर आया, इसकी भी जांच की जा रही है। एसटीएफ की टीम, गाजियाबाद पुलिस व नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची। कार बरामद होने के बाद गौरव की हत्या से जुड़े अहम सुराग पुलिस को मिलने की सम्भावना है।

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह छह जनवरी को गौरव चंदेल की हत्या अज्ञात बदमशों ने कर दी थी। गौरव के परिजनों ने पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया था, जिसके बाद गौतमबद्धनगर पुलिस की प्रदेश में भद्द पिटी थी। इसके बाद थाना निरीक्षक समेत कई चौकी इंचार्ज सस्पेंड हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक