शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम, मोदी ने भावुक अंदाज में किया याद

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का आज निधन हो गया। प्रधानमंत्री ने उन्हें याद करते हुए भावुक संदेश लिखा- मां में उन्होंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्म योगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

प्रधानमंत्री ने संदेश साझा करते हुए लिखा- यह शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम है। उन्होंने कहा कि वह जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिले तो उन्होंने एक बात कही थी उन्हें हमेशा याद रहेगी है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जीओ शुद्धि से।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री मोदी की माता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है।

श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!

प्रधानमंत्री मोदी की माता के निधन पर केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शोक व्यक्त किया है।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में वे प्रधानमंत्री और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मां एक व्यक्ति के जीवन में पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुख निसंदेह संसार में सबसे बड़ा दुख है। हीराबा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वह सभी के लिए एक आदर्श है। उनका त्याग पूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री के परिवार के साथ खड़ा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हीराबा जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिए उसी से नरेंद्र भाई जैसा नेतृत्व देश को मिला है। अत्यंत सरल और ममतामयी उनकी छवि हमेशा स्मरण रहेगी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मां व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है। हीराबा का सात्विक जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है।

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह इस समाचार को सुनकर बेहद दुखी हैं और प्रधानमंत्री और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।