गोंडा: कार्तिक पूर्णिमा के मेले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत तिर्रेमनोरमा पौराणिक स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन होगा। मेले में हजारो लोगो की भारी भीड़ होगी। यहां पर चुस्त दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मौके पर पहुंचकर शनिवार की देर शाम को स्थित का जायजा लिया। उन्होंने थाना के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाड़ेय को जरूरी दिशा निर्देश दिए और आवश्यक जानकारी हासिल की।

अपर पुलिस अधीक्षक ने यहां पहुंचकर मेला प्रांगणए पौराणिक सरोवर और प्राचीन मंदिर का जायजा लिया साथ ही मेला आयोजको व स्थानीय लोगो से जरूरी जानकारी ली। उन्होंने बगैर किसी विवाद के शांतिपूर्ण ढंग से मेला आयोजित करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मेले के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

आपको बता दे कि तिर्रे मनोरमा में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले का विशेष महत्त्व है। यहां पर एक विशाल सरोवर है। यहां से एक पवित्र नदी निकलती है, जिसे मनवर या मनोरमा के नाम से जाना जाता है। आयोजित मेले में क्षेत्र के तमाम मेलार्थी शामिल होंगे। इस दौरान मेले में तमाम प्रकार की दुकानों समेत बच्चो के लिए झूले आदि की व्यवस्था होगी। मेले में सभी जगह सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम की तैनाती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें