गोंडा : 35-35 रूपये जुटाकर दिवंगत शिक्षक को 49 लाख की मदद, सराहनीय कार्य

  • टीचर्स सेल्फ केयर टीम के डेढ़ लाख सदस्यों ने दिए 35 रूपये
  • प्रदेश के 137 परिवारों को 36 करोड़ की मिला लाभ

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

गोंडा। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के सदस्यों ने जिले में एक दिवगंत शिक्षक की पत्नी को 35-35 रूपये जुटाकर 49 लाख रूपये की मदद की है। इतनी बड़ी रकम मिलने पर शिक्षक की पत्नी ने टीएससीटी के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस संगठन ने अब तक प्रदेश के 137 दिवंगत शिक्षकों के स्वजनों को 36 करोड़ रूपए की मदद किया है। इस पुनीत कार्य के लिए संगठन की जिले में सराहना हो रही हैं। 

जिले के रूपईडीह ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बनगाई द्वितीय में कार्यरत रहे शिक्षक राकेश चतुर्वेदी का निधन बीते जून माह में हो गया था। इसकी सूचना मिलते ही टीएससीटी ने जिले के पदाधिकारियों से मौके पर जाकर सत्यापन किया और उनकी पत्नी से आधार कार्ड व बैंक पासबुक लिए। उसके बाद सोशल मीडिया एप के माध्यम से अपने सदस्यों के बीच सभी जानकारी दी और मृतक शिक्षक की पत्नी के खाते में 35 रूपये भेजने की अपील की।

प्रदेश के करीब डेढ़ लाख शिक्षकों ने सीधे खाते में पैसे भेजे और इस तरह एक सप्ताह में खाते में 49 लाख रूपये आ गए। इसी तरह जिले के बेलसर ब्लाक में कार्यरत रहे दिवंगत शिक्षक मनीष कुमार उपाध्याय की पत्नी को इस संगठन के सदस्यों ने 17 लाख रूपये की मदद की थी।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम का गठन परिषदीय शिक्षकों ने अपने साथी दिवंगत शिक्षकों के मदद के लिए बनाया हैं। इस संगठन में बेसिक, माध्यमिक व डाइट के शिक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सदस्य बनते हैं। सदस्य बनने के बाद संगठन के किसी भी सदस्य की मौत होने पर उसे न्यूनतम 35 रूपये की सहायता देना होता हैं। इस प्रकार सभी सदस्य मिलकर बड़ी रकम जुटा लेते हैं। वर्तमान में इस संगठन में करीब डेढ़ लाख वैध सदस्य है।

गंभीर बीमारी होने पर भी मिलेगी मदद –

जिला संयोजक रणजीत सिंह व जिला प्रवक्ता अरूण कनौजिया ने बताया कि संगठन का जो सदस्य 50 रूपये प्रतिवर्ष संगठन शुल्क जमा करता है उसे दुर्घटना बीमा का भी लाभ दिया जाता है। जिले के अरविन्द कुमार सिंह को 25 हजार, आलोक मिश्र को 50 हजार की धनराशि दी गई हैं। साथ ही भविष्य में गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भी टीम सहायता करेगी। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें