गोंडा : खराब मौसम में मनाया गया दशहरा का त्यौहार

कर्नलगंज- गोंडा। खराब मौसम के बाद भी धूमधाम से मनाया गया दशहरा का त्यौहार। श्रीरामलीला कमेटी कर्नलगंज द्वारा सौ वर्ष से अधिक समय से रामलीला का मंचन दिखाया जा रहा है। मंगलवार की रात्रि से ही बारिस होने लगीए जो बुधवार को सारा दिन होती रही। लोग अंदाजा लगा रहे थे कि इस बार दशहरा नहीं होगा और न ही रावण का पुतला जल सकेगा। मगर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की हिम्मत और मेहनत ने बारिस को भी मात दे दिया।

बारिस होती रही और प्रतिवर्ष की भांति राम रावण का युद्ध हुआ। पूरा मैदान दर्शकों से भरा रहा। कोई बारिस से बचने के लिए छाता ताने रामलीला का आनंद ले रहा थाए तो कोई बारिस में भीगते हुए दशहरा की मनोहरी दृश्य को देख रहा था। इस तरह कहा जा सकता है कि हिम्मत के आगे कोई भी बाधा नहीं टिकती। बारिस के मौसम में भी सारे कार्य अपने नियत समय पर ही आयोजित हुए। और भारी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।

पूर्व नपाप अध्यक्ष रामजीलाल मोदनवालए कन्हैयालाल वर्माए संजय यज्ञसैनीए नीरज जायसवालए अवधेश गोस्वामीए रामकुमार मौर्यए आशीष गिरिए अन्नू बाबाए कैलाश सोनीए बरसाती लाल कसेरा सहित भारी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र से महिला पुरुष व बच्चे रामलीला मैदान में मौजूद रहे। कोतवाल सुधीर कुमार सिंहए नगर पुलिस चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्राए उपनिक्षक अजय सिंहए अंकित सिंह सहित प्रयाप्त पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें