गोंडा : कम्पोजिट स्कूल सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में हुआ सम्मान समारोह

मनकापुर,गोंडा। मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में वार्षिक उत्सव सम्मान विदाई समारोह का आयोजन किया गया साथ ही बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा विपनेट के बैनर तले विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान पति राज व उनके प्रतिनिधि विजय चौहान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में सरस्वती बंदना का मंचन किया गया सरस्वती वंदना के मंचन अभिनय सलोनी नंदिनी आरती सुषमा प्रिया पाठक काजल पासवान अर्पिता व अंजलि द्वारा किया गया इसके अतिरिक्त बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें स्कुलवा में नवा लिखवाय दो, तेरी मिट्टी में मिल जावा, शिक्षा स्लोगन, मैं इंग्लिश मीडियम में पढ़ी हुई, जीना है तो पापा शराब नहीं पीना, चुटकुला आदि प्रस्तुत किया गया। संध्या चांदनी अंजलि शिवानी अंशिका आशीष सौरव शिवम सुंदरी आदि बच्चों के कार्यक्रम को लोगों ने सराहा।

बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा के बैनर तले आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

बच्चों के कार्यक्रम से प्रभावित होकर प्रधान प्रतिनिधि विजय चौहान प्रधान पति राज आंगनबाड़ी कार्यकत्री दिनेश कुमारी व मोनिका तथा अभिभावक प्रभु यादव द्वारा बच्चों को नकद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायट प्रवक्ता हरेंद्र कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में ए आर पी जितेंद्र वर्मा सूर्यभान राम भूतपूर्व सैनिक राजेंद्र प्रसाद व शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया ,देवेन्द्र प्रताप जिलाध्यक्ष अनुदेशक शिक्षक संघ गोण्डा राम अनुज शताब्दी वर्मा सुरेश कुमार देवेंद्र प्रताप अमर ज्योति शर्मा पूनम यादव चित्रावती मौर्य व अनुराधा मिश्रा उपस्थित रहे। भूतपूर्व सैनिक राजेंद्र प्रसाद व विजय चौहान को साल डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया।

कक्षा आठ के समस्त बच्चों को उपहार के साथ माला पहना कर उन्हें विदा किया गया। कक्षा 1 से 8 तक में प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे बच्चों का राइटिंग पैड, ड्राइंग बुक, बालपोथी, जमेट्री व कॉपी तथा पेन देकर सम्मानित किया।

वहीं दूसरी तरफ बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा के बच्चों ने विभिन्न मॉडल व प्रोजेक्ट का स्टाल लगाया। जिसमें बच्चों ने रोबोट का क्रियाशील मॉडल, साउंड सिस्टम, ग्रास कटर, स्वसन तंत्र पाचन तंत्र, कंकाल तंत्र व अन्य मॉडल व प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया। लक्ष्मी रमणा सुशांत यादव विनय कुमार सौरव शिवम कनौजिया द्वारा बनाए गए माडल को लोगों ने सराहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें