गोंडा : देवीपाटन मां पाटेश्वरी नवरात्र मेला की शुरू हुई तैयारियां

गोंडा । अयोध्या के डीआइजी रहे 2008 बैच के आइपीएस अधिकारी एपी सिंह ने बुधवार को कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया और आम लोगों के साथ एसपी बलरामपुर से मिले। पहले दिन करीब चालीस प्रार्थनापत्रों की सुनवाई की जिसमें जमीनी मामलें भी शामिल रहे। नवागत डीआइजी देवीपाटन मंडल एपी सिंह से मुलाकात की प्रस्तुत है ।

नवागत डीआइजी देवीपाटन मंडल एपी सिंह से छोटी सी मुलाकात

एपी सिह ने बताया कि जमीन विवाद व धोखाधडी के मामले पहले से रहे हैं और जमीन की कीमत बढने से मामले बढे हैं। मंडल की सीमा पर सर्तर्कता बरती जाएगी। भ्रष्टाचार करने वाले जान लें कि वह बच नहीं पायेंगे। देवीपाटन में मां पाटेश्वरी मेला की तैयारी शुरू कर दी गयी है और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है, इसके लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक अधिकारियों के साथ की जाएगी। गुंडा माफिया के लिए लिए मंडल में कोई ठौर नहीं है, एचएस की निगरानी की जिम्मेदारी थानेदारों की है, उन पर निगाह रखे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें