गोंडा : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हरदोई में सम्मानित हुए शिक्षक

गोंडा। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया एवं बेसिक एजुकेशन मूमेंट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध महा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में हरदोई की धरती पर अजीत बौद्ध, प्रीति बौद्ध एवं डॉ राजेश शर्मा के द्वारा कार्यक्रम का भव्य आयोजन पूर्व ग्राम विकास अधिकारी स्वर्गीय लाल बिहार बौद्ध जी के स्मृति में किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि केके केठेरिया कस्टम ऑफिसरद्ध और एसपी कुरील थे, अन्तर्राष्ट्रीय कवि शशिभूषण और राहुल नागपाल के द्वारा करुणा के सागर और लाइट ऑफ एशिया तथागत गौतम बुद्ध और अंबेडकर साहब के विचारों को गीतों के माध्यम से बताया गया।

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं समाजसेवियों को मुख्य अतिथि केके केठेरिया कस्टम ऑफिसरद्ध, बेसिक एजुकेशन मूमेंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा,डॉ मेधाकर महाथेरा जापान,मदन्त आर्यवंश महाथेर नेपाल,प्रोफेसर डॉ शैलेन्द्र सिंह डी लिट् , प्रीति बौद्ध व अजीत बिहारी के द्वारा गोण्डा के आदर्श शिक्षक सुनील कुमार आनन्द,बलजीत सिंह कनौजिया,वन्दना पटेल,समाजसेवी गया प्रसाद आनन्द, पिंकी देवी अध्यक्ष शान्ती फाउंडेशन गोंडा, बलरामपुर से श्रीराम को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र देखर सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें