गोंडा: कंपोजिट विद्यालय में दो बार हुई चोरी, चारदीवारी बनी मजबूरी

बालपुर,गोंडा। चारदीवारी निर्माण न होने से कम्पोजिट विद्यालय धोबहा राय असुरक्षित नजर आ रहा है। यहां पानी के मोटर व बीएसएनएल वाईफाई की बैटरी समेत सालभर के भीतर दो बार चोरी हो चुकी है। तहरीर देने के बावजूद कटराबाजार थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। इससे इस क्षेत्र के चोरों के हौंसले काफी बुलन्द बताये जा रहे है। हलधरमऊ शिक्षा क्षेत्र का धोबहाराय कम्पोजिट विद्यालय गोंडा कटरा बाजार मार्ग पर स्थित है। अरसा बीत गया और यहां चारदीवारी का निर्माण नहीं कराया जा पाया है। इससे विद्यालय में असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।

ज्ञान मंदिर में अंधेरा कायम करना चाह रहे चोर

यहां रखे सभी सामानों के चोरी होने का खतरा बना हुआ है। सालभर पहले इस विद्यालय में लगे बीएसएनएल वाईफाई की बैटरी चोरी हो गई। चार माह पहले यहां लगा बिजली का मोटर चोरी चला गया। तहरीर देने के बावजूद कटरा बाजार थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया।इससे यहां के चोरों के हौंसले बुलंद है और वे चोरी दर चोरी की घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है।

धोबहाराय के कम्पोजिट विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजू प्रसाद है। वीरेन्द्र कुमार तिवारी, मंजू रस्तोगी, पुष्पा देवी, गुंजन मंधानी, पूजा मिश्रा पूजा देवी समेत छह सहायक अध्यापक कार्यरत है। शिक्षामित्र रंजू देवी व अनुचर चन्द्र प्रताप सिंह शिक्षण कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।सोमवार को यहां पंजीकृत 331 छात्र छात्राओं में से 186 उपस्थित पाये गये। सभी शिक्षक पूरी तन्मयता से बच्चों को पढ़ाने के बाद मिडडे मील बनने में हुई देरी के चलते बच्चों को खेल खेलाते हुए दिखाई पड़े। प्रधानाध्यापक राजू प्रसाद ने बताया कि पुलिस स्कूल चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है, नतीजा वेतन से भरपाई करना पडेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें