यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ : गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस आज से नकहा जंगल स्टेशन तक चलेगी

लखनऊ । रेलवे एक अक्टूबर से नया टाइम टेबल लागू कर रहा है। लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन से चलने वाली 15082 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस एक अक्टूबर से नकहा जंगल स्टेशन तक चलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 15082 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस एक अक्टूबर से सुबह 06:10 बजे चलकर दोपहर 02:15 बजे नकहा जंगल स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में दो अक्टूबर से 15081 गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस नकहा जंगल स्टेशन से दोपहर 12:40 बजे चलकर रात 08:45 बजे गोमती नगर स्टेशन पर पहुंचेगी।

नई समय सारिणी एक अक्टूबर से लागू होने के बाद राजधानी के चारबाग, लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग, बादशाह नगर और गोमती नगर स्टेशनों से आवागमन करने वाली करीब 140 ट्रेनों के समय में परिवर्तन हो जाएगा। चारबाग और लखनऊ जंक्शन से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ- यशवंतपुर सुपरफास्ट, लखनऊ-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस और बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। एक अक्टूबर से प्रयाग से आने वाली गंगा गाेमती एक्सप्रेस 15 मिनट पहले लखनऊ आएगी।

इसी तरह जिन ट्रेनों को 25 मिनट का ठहराव दिया गया था, उनको अब 15 मिनट रोका जाएगा। लखनऊ से दोपहर में रवाना होने वाली लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस अब दोपहर 1:10 बजे रवाना होगी। कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब 25 मिनट पहले छूटेगी। वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस भी वर्तमान समय से 20 मिनट पहले ही छूट जाएगी। वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस शाम 06 बजे की जगह 05:45 बजे ही लखनऊ से रवाना हो जाएगी। लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस वाया पेरम्बूर रात 08 बजे की जगह 08:25 बजे रवाना होगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एक अक्टूबर से जनता एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस और गरीब रथ सहित कई ट्रेनें अपने बदले समय से चारबाग रेलवे स्टेशन पर आवागमन करेंगी। एक अक्टूबर से ट्रेन में सफर करने से पहले यात्री रेलवे के पूछताछ नम्बर 139 पर जानकारी जरूर कर लें।