खुशखबरीः भारत सरकार ने मेवाड़ के सुझाव पर लगाई स्वीकृति की मुहर

गाजियाबाद। भारत सरकार की नई शिक्षा नीति में मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा भेजे गये सुझाव को शामिल कर लेने से युवाओं को रोजगार की नई दिशाएं मिलेंगीं। युवाओं को डिग्री के साथ वोकेशनल कोर्स कराने का सुझाव दिया गया था। जिसे भारत सरकार ने हूबहू स्वीकार कर मान्यता दे दी है। ऐसा करने से अब युवाओं को स्वावलम्बी बनने की दिशा में भी आशातीत सफलता हासिल होगी। यह सुझाव गत वर्ष नवंबर माह में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा गया था।
मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने बताया कि भारत सरकार को भेजे गये सुझाव में बताया गया कि युवाओं को डिग्री देने के साथ ही वोकेशनल कोर्स कराया जाए। हर सेमेस्टर में वोकेशनल कोर्स के दो पेपर कराये जाएं। प्रत्येक वर्ष चार पेपर युवा देंगे। इसके बदले सम्बंधित यूनिवर्सिटी सर्टीफिकेट देगी। दूसरे साल भी चार पेपर लिये जाएं। इसके लिए यूनिवर्सिटी डिप्लोमा प्रदान करेगी। तीसरे साल युवाओं के पास पेपर देने के बाद डिग्री और डिप्लोमा दोनों होंगे। इसमें यह भी अनिवार्य हो कि जब तक युवा डिप्लोमा नहीं कर लेंगे तब तक उन्हें स्नातक की डिग्री नहीं दी मिलेगी। डाॅ. गदिया ने सुझाव में बताया कि इसके बलबूते स्नातक हुए युवा नौकरी के अलावा अपना स्वयं का कारोबार, व्यापार आदि स्थापित करने के काबिल हो जाएंगे। इससे आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को अमलीजामा पहनाने में बहुत मदद मिलेगी। बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी। डाॅ. गदिया द्वारा दिये गये इस सुझाव पर स्वीकृति की मुहर लगाते हुए भारत सरकार ने इसे शत-प्रतिशत मान्यता दे दी है।

42 प्रकार के वोकेशनल कोर्स सुझाये गये
मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार दिया द्वारा भारत सरकार को 42 प्रकार के वोकेशनल कोर्स चलाने का सुझाव दिया गया था। ये कोर्स हैं- इंटीरियर डिजाइनिंग, फैशन टेक्नोलोॅजी, इलैक्ट्रिकल एंड इलैक्ट्रिोनिक्स रिपेयरिंग एंड मेंटीनेंस, इवेंट मैनेजमेंट, हाउस कीपिंग, फ्रंट व रिसेप्शन डेस्क मैनेजमेंट, इंग्लिश स्पीकिंग, पर्सनैलिटी डवलपमेंट प्रोग्राम, टूर एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, टूरिस्ट गाइड, लाॅजिस्टिक मैनेजमेंट, फिलिंग आॅफ इनकम टैक्स व जीएसटी रिटर्न, अकाउंटिंग एंड प्रिपरेशन आॅफ प्रोजेक्ट रिपोर्ट, प्लम्बिंग एंड सेनेटरी मैंटीनेंस, एग्रीकल्चर इक्यूपमेंट मैंटीनेंस एंड रिपेरिंग, फूड प्रोसेसिंग, कैटरिंग, फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी, मोबाइल रिपेयरिंग एंड मैंटीनेंस, कंप्यूटर एंड हार्डवेयर रिपेयरिंग एंड मैंटीनेंस, टैंट एंड लाइटिंग, एस्ट्रोलाॅजी एंड वैदिक साइंसेस, योगा एंड नैचुरोपैथी, नर्सिंग व मिडवाइफरी, ई-काॅमर्स, एडवरटाइजमेंट एंड पब्लिसिटी, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, होम एंड आॅफिस फर्नीचर एंड कारपेंटरी, इंवेस्टमेंट बैंकिंग, हैल्थ केयर, फूड एंड न्यूट्रिशन, पेस्टीसाइड्स एंड फर्टीलाइजर, वहीकल रिपेयरिंग एंड मैंटीनेंस, ब्यूटीशियन एंड हेयर ड्रेसर, शाॅर्टहैंड एंड ग्राफिकल प्रेजेन्टेशन, परफयूमिंग आट्र्स, फोक डांसेज, क्लासिकल डांसेज, म्यूजिक, ड्राॅइंग एंड पेंटिग्स, ड्राफ्ट्समैन और ड्रामा एंड एकटिंग।  

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें