औरैया एक्सप्रेस वें से सामान हुआ चोरी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

फफूंद/ औरैया।बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे जानवरो के लिए लगी जाली व पाइप चोरी करके लोडर से बेचने जारहे चोरों को माल सहित पुलिस ने जुआ पुल के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे लगी बेरी केटिंग के 59 लोहे के पाइप व चार बंडल जाली व अन्य सामान विगद दिनों चोरों ने चोरी करके खेतो में छुपा दिया था। जिसको शनिवार की दोपहर में लोडर पर लाद कर फफूंद कस्बा में बेचने के लिए आरहे थे। मुखबिर ने फफूंद थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा को सूचना दी।

सूचना मिलते ही जुआ के पुल के पास से पुलिस बल के साथ पहुचे थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने घेरा बंदी करके लोडर को रोक लिया। और उसमे बैठे युवक दिलीप पुत्र अशोक राजपूत निवासी मोतीपुर थाना फफूंद, पंकज पुत्र श्रीपती नारायण निवासी गांव जुआ व सीबू उर्फ सतीश पुत्र राम बाबू निवासी सुअटपुर थाना अजीतमल को गिरफ्तार कर लिया जब की मौके से दो युवक जॉली उर्फ योगेंद्र प्रताप पुत्र जय प्रकाश व कुलदीप पुत्र महन्द्र निवासीगण सुअटपुर थाना अजीतमल मौके से भाग गये। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करके थाने लेकर आई जहां पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया है। जबकि फरार दोनों युवकों की तलाश की जारही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें