गुजरात सरकार ने गुजरातियों को दिया दिवाली तोहफा, CNG-PNG पर 10% वैट घटाया

विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार ने गुजरातियों को एक बड़ी राहत दी है। सरकार ने CNG और PNG से 10% वैट कम करने का बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से 14 लाख सीएनजी वाहन चालकों को सीधा फायदा होगा। इसके साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया है।

उपभोक्ताओं को 6-8 रुपए का फायदा

सीएनजी पर वैट में कमी से सीएनजी उपभोक्ताओं को 6 रुपए से 8 रुपए और पीएनजी में उपभोक्ताओं को 5 से 6 रुपए का फायदा होगा। सीएनजी और पीएनजी को राहत देकर सरकार पर 300 करोड़ का बोझ पड़ेगा। इसके अलावा एलपीजी में राहत से सरकार पर भी कुल 1650 करोड़ का बोझ पड़ेगा। सरकार के इस ऐलान से 38 लाख एलपीजी धारकों को फायदा होगा।

राज्य सरकार के मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि करीब 38 लाख गृहणियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि नागरिकों और गृहणियों को एक लाख रुपये की राहत मिलने वाली है। यह फैसला करीब 38 लाख गृहणियों को ध्यान में रखकर लिया गया है। राज्य सरकार ने वैट में 10 फीसदी की कटौती की है। इस फैसले से गृहणियों और वाहन चालकों को सीधा फायदा होगा।

किसानों के लिए भी पैकेज का ऐलान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार किसानों के लिए भी 600 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा कर सकती है। यह ऐलान जुलाई के बाद भारी बारिश से हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है। राहत पैकेज की घोषणा 11 जिलों में हुए नुकसान के सर्वे के बाद मिले आंकड़ों के मुताबिक की जाएगी। गुजरात में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात में हुआ है। इसके लिए सर्वे का काम चल रहा था, जो पूरा हो चुका है। अब राज्य सरकार राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है।

पीएम मोदी ने 8 करोड़ किसानों को किया दिवाली गिफ्ट

वहीं, पीएम मोदी ने भी आज देशभर के 8 करोड़ किसानों को दिवाली गिफ्ट दिया है। उनके खातों में 2 हजार रुपए जमा किए जा चुके हैं। केंद्र सरकार ने इस बार 12वीं किस्त के लिए 16 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। प्रधान मंत्री ने रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 किसान समृद्धि केंद्रों का भी उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं और कृषि वैज्ञानिकों को कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के मंत्र भी दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें