यूपी के बाद अब गुजरात जेल का वीडियो हुआ वायरल, जेलर सस्पेंड

राजधानी यूपी के  रायबरेली जेल का नज़ारा अभी शांत भी नहीं हुआ था अब गुजरात जेल के VIDEO वायरल होने से एक बार फिर हड़कंप मच गया. कुख्यात अपराधी किस तरह  कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. कोई और नहीं  जेल के की अधिकारी कर्मचारी पैसा लेकर कैदियों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं.  इस बीच एक बड़ी खबर ने एक बार फिर प्रशासन के रौंगटे खड़े कर दिए है. ये मामला  गुजरात के  सुरेंद्रनगर उप कारागार का है जहा एक कैदी का वीडियो वायरल होने पर जेल प्रशासन के होश उड़ गए. छापे के दौरान जेल से भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ.

हुआ यूं कि शनिवार को सुरेंद्रनगर से एक वीडियो वायरल हुआ था. जो पूरे गुजरात में फैल गया. वीडियो जेल के अंदर का था. जिसमें एक कैदी पैसे देकर तमाम सुख सुविधाएं हासिल करने का दावा कर रहा था. वीडियो में वहां मिलने वाली सुविधाएं भी दिख रही थी. जब वीडियो चर्चा में आया तो जेल में उस कैदी की जमकर पिटाई की गई. आरोपी कैदी का नाम आदम है.

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/11/28/security-forces-neutralised-terrorist-naveed-jatt-who-murdered-senior-kashmiri-journalist-shujaat-bukhari-news/

अधिकारियों ने जेल में छापा मारा तो उनके होश उड़ गए

जब जिले के अधिकारियों ने जेल में छापा मारा तो उनके होश उड़ गए. वहां से भारी मात्रा में सुख सुविधाओं का सामान बरामद हुआ. तलाशी के दौरान कैदियों की बैरक से इतना सामान मिला कि ट्रैक्टर की एक पूरी ट्रॉली भर गई. जेल से कई मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

जब मामला आला अधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया. उप कारागार अधीक्षक एच.आर. राठौड़ को फौरन सस्पेंड कर दिया गया. साथ ही जेल अधीक्षक बी.बी. झाला को भी ट्रांसफर कर दिया गया. 15 जेलकर्मियों को वहां अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई.

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/11/26/rae-bareli-prison-prisoners-floated-by-giving-money-to-liquor-goliya-video-viral-six-officer-saspand-news/

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/11/26/uttar-pradesh-rae-bareli-jail-criminals-police-jailer-alcohol-mobile-video-news/

जेल से मिले सामान में गद्दे, बिछौने, कपड़े, तेल की शीशी, अल्पाहार, खानपान की चीजों के खाली डिब्बे, सिगरेट और पान मसाले के पैकेट भी शामिल हैं. जेल में कुल 3 या 4 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जो कई माह से बंद पड़े हैं. अब इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. वीडियो वायरल करने वाले कैदी की जान को खतरा भी बना हुआ है.

गौरतलब है कि सोमवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली जेल का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कैदी शराब पार्टी करते दिख रहे थे. उनके हाथ में मोबाइल फोन और तमंचे भी थे. वे फोन पर लोगों को धमकी देते भी दिख रहे थे. इस मामले में की गाज कई अधिकारियों पर गिरी. जेल में छापा मारा गया तो बहुत सा आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. जिसमें शराब की बोतलें, तमंचे, कारतूस और मोबाइल फोन भी शामिल थे.

 

रायबरेली जेल से वायरल हुआ वीडियो΄ एक माह पुराना

रायबरेली जेल के वीडियो वायरल हुए तीन वीडियो का बड़ा खेल सामने आया है। सूत्रो΄ के मुताबिक एक महीने पहले वायरल वीडियो की एसपी.डीएम की भेजी जा΄च दबाए बैठे थे जेल अधिकारी। सूत्रो΄ के मुताबिक 2 नव΄बर को ही जेल अधिकारियो΄ के स΄ज्ञान मे΄ आया था अपराधियो΄ के अय्याशी करते वायरल वीडियो का मामला। इस मामले की जानकारी डीजी जेल डीजीपी और गृह विभाग को थी। गृह विभाग के निर्देश देने से पहले रायबरेली डीएम ने कुछ दिनो΄ पहले जेल मे΄ स΄युत रुप से छापा भी मारा था।

अपराधियो΄ द्वारा किए गए वायरल वीडियो और मामले की पूरी रिपोर्ट डीएम.एसपी ने भेजी थी शासन को। सरकार को बदनाम करने के लिये अफसर ने इस पर तत्काल कोई कार्रवाई नही΄ की थी इस घटना को पूरा तरह दबाने मे΄ जुटे रहे। कार्रवाई की बजाय रिपोर्ट दबाये बैठे रहे जेल गृह विभाग के अफसर। 2 दिन पहले मीडिया मे΄ ख़बर दिखाए जाने के बाद आनन-फानन मे΄ जेलर समेत छह पर कार्रवाई हो गयी। सरकार की नीतियो΄ पर भारी अफसरो΄ की गुडबाज़ी एक बार फिर उजागर हुई। 24 घ΄टे मे΄ एक के बाद रायबरेली जेल के तीन वीडियो वायरल होने के बाद हुई त्वरित कार्रवायी। यूपी जेल के डीजी च΄द्रप्रकाश इस प्रकरण से पूरी तरह फेल हो गये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें