हल्द्वानी: मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग में न आए कोई परेशानी:वंदना सिंह

हल्द्वानी। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को विभिन्न विधानसभाओं की पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण किया। इस दौरान उन्होंने एमबीपीजी कॉलेज स्थित निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बुधवार को विधानसभा भीमताल की दूरस्थ क्षेत्रों के लिए 57 पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने ईवीएम और पोलिंग पार्टियों के परिवहन हेतु प्रयोग होने वाले वाहनों की लगातार जीपीएस ट्रैकिंग करने के निर्देश दिए।

कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान नोडल कंट्रोल रूम को निर्देश दिए कि मतदाता पहचान पत्रए वोटर आईडी कार्ड के संबंध में आने वाली पूछताछ संबंधी कॉल्स में कॉलर को सही जानकारी दें। वोटर आईडी कार्ड के स्थान पर मतदाता की पहचान हेतु और किन दस्तावेजों का प्रयोग मतदान के दिन किया जा सकता हैए इसके विषय में भी सही प्रकार से वोटर्स को जानकारी दें। उन्होंने वेब कास्टिंग नोडल अधिकारी को निर्वाचन के दिन मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग में किसी तरह की समस्या न होए इसके लिए सभी बूथ आपरेटरों से प्रभावी समन्वय करने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी 505 बूथों पर वेबकास्टिंग कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं और उनकी सफल टेस्टिंग भी की जा चुकी है।इसी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने आम जन से अपील की कि यदि किसी कारणवश किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यदि आपका नाम मतदाता सूची में है तो बूथ पर जाकर वैकल्पिक दस्तावेजों के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहानए तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार आदि मौजूद थे।

दूरस्थ 17 मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुई मतदान पार्टियां

लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत 19 अप्रैल को होने वाले मतदान हेतु बुधवार को जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से दोनों विधानसभा क्षेत्र हेतु 17 मतदान पार्टियों रवाना हुईं। इन मतदान पार्टियों को जिला मुख्यालय से 22 से 110 किमी तक की दूरी वाहन से और 3 किमी से लेकर 15 किमी तक की दूरी पैदल तय करनी है। चंपावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुंगादुर्गा पीपल मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए सर्वाधिक 15 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी। सभी मतदान पार्टियां पैदल चलकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने सभी पोलिंग पार्टियों को सकुशल मतदान करने हेतु शुभकामनाएं दीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें