हापुड़ : जब बिजली विभाग ने भेजा 1अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपए रु. का लंबा-चौड़ा बिल

electricity bill

ये हैरान कर देने वाला मामला यूपी के हापुड़ क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. बिजली विभाग के इस कारनामे को सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के हापुड़ जिले में  बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता ये यहाँ जब बिजली का बिल आया तो ये देखकर उनकी आंखें फटी की फटी रह गई. बता दे  2 किलोवाट के घरेलू कनेक्शन का बिल 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का भेज दिया है। बिजली का बिल देखने के बाद उपभोक्ता सदमे में है। इसके बाद उपभोक्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है।

पूरा परिवार परेशान
1 अरब से ज्‍यादा का बिजली बिल आने के बाद से ही शमीम का पूरा परिवार सदमे में है. शमीम का कहना है कि हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कि यह बिल चुका सकें. हम अपना घर भी बेच देंगे तो भी इतने रुपये नहीं चुका सकेंगे।. उसने कहा कि विभाग के अधिकारी लगातार बिल चुकाने की बात कह रहे हैं , ऐसा नहीं करने पर उसके घर की बिजली काटने और कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। ऐसे में पूरा परिवार इस बात को लेकर डरा हुआ है। शमीम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बिजली का मासिक बिल 700 से 800 रुपये के आसपास आता है। बुजुर्ग ने कहा, लेकिन इस बार बिजली विभाग ने हमें पूरे शहर का बिल थमा दिया है।

जानिए इस मामले में क्या कहते है असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 

वही इस मामले में असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर राम शरन ने जानकारी देते हुए कहा कि यह जरूर एक तकनीकी खराबी की वजह से हुई होगी। अगर वे हमें बिल की कॉपी देंगे तो हम सिस्टम में आई खामी को सुधार कर उन्हें इनमें मदद कर सकते हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है। इस तरह की तकनीकी समस्या आती है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें