हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीखों में किया बदलाव, जानिए कब होगा एग्जाम

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यालयी स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 11वीं की एक अप्रैल को होने वाली रसायन विज्ञान/लेखाकंन/लोक प्रशासन की परीक्षा पांच अप्रैल को तथा पांच अप्रैल को होने वाली ललित कला (सभी विकल्प) की परीक्षा एक अप्रैल को संचालित करवाई जाएगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने शुक्रवार को ये जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दिया गया है. गौरतलब है कि 11वीं कक्षा की वार्षिंक परीक्षाएं 17 मार्च से प्रारंभ होकर 13 अप्रैल तक चलेंगी. शेष परीक्षाओं की तिथियां यथावत रहेंगी. वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक) स्वयंपाठी तथा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2022 हेतु परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन चार मई से नौ मई तक होगा.

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक) स्वंयपाठी तथा मुक्त विद्यालय (पूर्ण विषय/रि-अपीयर) परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं चार से नौ मई तक लिखित परीक्षा के बाद उन्हीं विद्यालयों में प्रात: नौ बजे से दो बजे तक संचालित करवाई जाएगी जहां परीक्षार्थी लिखित परीक्षा देगें. उन्होंने ताया कि प्रायोगिक परीक्षा हेतु बाह्य परीक्षकों व ऑब्जर्वरों की नियुक्तियां बोर्ड कार्यालय द्वारा की जाएगीं.

बाह्य परीक्षकों व ऑब्जर्वर को डयूटी के बारे में सूचना एस.एम.एस. व सम्बन्धित विद्यालयों की स्कूल लॉगिन आई.डी. पर भेजी जाएगी. सभी विद्यालय मुखिया प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन भरने व ग्रुप फोटो अपलोड करने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें