हरियाणा हिंसा : नूंह की सड़कों पर जली गाड़ियां, उपद्रवियों ने फूंका थाना

हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा के बाद तनाव बना हुआ है। गुरुग्राम के सोहना और फरीदाबाद समेत कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं। हालात काबू करने के लिए अभी अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। 6 और कंपनियां बुलाई गई हैं।

हिंसा से नूंह में जगह-जगह बर्बादी के निशान दिख रहे हैं। कई गाड़ियां सड़कों पर जलकर कबाड़ हो चुकी हैं। कुछ के शीशे टूटे हुए हैं। उपद्रवियों ने साइबर थाने में भी आग लगा दी। इस हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। इंटरनेट सेवाएं बंद करने और धारा-144 लगाने के साथ ही जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है।

नूंह में हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उनमें आग लगा दी। वहीं साइबर थाने के बाहर भी उपद्रवियों ने हंगामा किया, यहां बाहर खड़ी गाड़ियां भी जला दीं। स्थिति यह बनी कि पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। नूंह में उप्रद्रवियों ने दुकानों में भी आग लगाई। उपद्रवियों ने आगजनी के साथ दुकानों में तोड़फोड़ भी की और सामान उठाकर सड़क पर फेंक दिया।

यह फोटो नूंह का है। यहां हिंसा के दौरान सोमवार को कई गाड़ियों को फूंक दिया गया। आग से धुएं का गुबार आसमान में दिखा। सोमवार को नूंह में गाड़ी पर उपद्रवियों ने पथराव किया। इस गाड़ी में पुलिस कर्मचारी की वर्दी टंगी हुई थी। नूंह में हिंसा के दौरान लोग घरों में छिपे रहे। कई लोग छतों से बर्बादी देखते नजर आए।

हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। उधर, नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां के 4 इलाकों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें