हाथरस सांसद के भाग्य का फैसला करते हैं अलीगढ़ की दो विधानसभा के मतदाता

रामलहर से काबिज है भाजपा और उसका गठबंधन
2014 के चुनाव में तोड़ दिए थे रिकॉर्ड
अब गठबंधन में सपा उतारेगी प्रत्याशी

राजीव शर्मा,

अलीगढ़ l हाथरस सांसद के भाग्य का फैसला अलीगढ़ जिला की दो विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भी करेंगे । इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का कब्जा है। गठबंधन में यह सीट सपा के खाते में गई है और हाथरस सीट पर प्रत्याशी भी लगभग तय हो चुके हैं ।

जिला अलीगढ़ की इगलास औऱ छर्रा विधानसभा क्षेत्र हाथरस संसदीय क्षेत्र में आते हैं। हाथरस संसदीय क्षेत्र में हाथरस, सिकन्दराराऊ औऱ सादाबाद विधानसभा भी हैं। यह सीट सुरक्षित है और रामलहर से अब तक भाजपा और उसके गठबंधन का कब्जा होता रहा है l इस सीट पर अन्य दलों ने बड़े बड़े नेताओं को उतारा लेकिन पराजय का मुंह देखना पड़ता है । 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन को तीसरा स्थान मिला जबकि दूसरा स्थान बसपा ने पाया था l कांग्रेस और रालोद गठबंधन की जमानत जब्त हो गई । भाजपा प्रत्याशी राजेश दिवाकर ने प्रचंड बहुमत तीन लाख पैंसठ हजार से अधिक वोटों से परचम लहराया यानी 50 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त किये l
अब 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है l इगलास जाट बाहुल्य है और छर्रा ठाकुर बाहुल्य है l सपा बसपा गठबंधन के सामने इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में सेंध लगाना चुनौती होगा ।
चार लोकसभा चुनाव बाद मिला था लोकल प्रत्याशी
भाजपा ने लगातार चार बार बाहरी प्रत्याशी किशन लाल दिलेर को बनाया। वह जीते लेकिन अंतर कम रहा । लोकल और शुरू से पार्टी और संघ से नाता रखने वाले राजेश दिवाकर ने रिकॉर्ड मतों से परचम लहराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन