
नई दिल्ली: तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनके वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी प्यार लुटाती नजर आई हैं. ये दोनों बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के एक वीडियो पर आहें भरती नजर आईं. तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन रहा है और बॉलीवुड की दोनों खूबसूरत बालाओं ने इसे देखकर करीब एक ही तरह की प्रतिक्रिया भी दी है.
https://www.instagram.com/p/B9HkL0SgQN5/?utm_source=ig_embed
दरअसल, यह वीडियो एक शूटिंग सेट का है, जहां करीना कपूर और सैफ अली खान एक विज्ञापन के लिए शूट कर रहे थे. वीडियो को एक हेयर स्टाइलिस्ट द्वारा साझा किया गया है, जिसमें तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) हेयर ब्लोअर से खेलते नजर आ रहे हैं और काफी खुश दिख रहे हैं. इस वीडियो पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने लिखा, ‘चुरा लो इसे’ तो वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कमेंट किया, ‘ओह माइ गॉड’. तैमूर का यह वीडियो उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है.
https://www.instagram.com/p/B9LedRylRKJ/?utm_source=ig_embed
कुछ भी हो, उत्पाद के मालिक, जिसके लिए करीना और सैफ विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, को प्रसन्न होना चाहिए. क्योंकि विज्ञापन के प्रदर्शित होने से पहले ही तैमूर ने एंडोर्समेंट के लिए पर्याप्त प्रचार किया है. बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं. एक बॉलीवुड स्टार की तरह ही फोटोग्राफर्स भी हमेशा तैमूर की फोटो के लिए तैयार रहते हैं और उनके क्यूट अंदाज के कई दीवाने भी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर तैमूर की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं और लोग उसे काफी पसंद करते हैं