पतले लोग भी बढ़ा सकते है अपना वजन, तो आज से शुरू करे ये टिप्स 

 à¤ªà¤¤à¤²à¥€ लड़कियां- India TV

शरीर का वजन बढ़ना भी खतरनाक है और घटना भी, जायदा मोटापा  भी आपके फिगर को ख़राब कर सकता है. उतना ही  पतला-दुबला शरीर भी. बता दे  सबसे पहले तो इस बात का ख्याल रखना है कि आपको न ज्यादा मोटा होना है और न ज्यादा पतला आपको हेल्दी रहना है। इसके लिए आपको अपनी हेल्थ का खास ख्याल रखने की जरूरत है। क्योंकि ज्याद दुबले-पतले शरीर में कोई भी ड्रेस अच्छी नहीं लगती है। अगर आप भी दुबलेपन से परेशान है तो आप इन टिप्स को फॉलो करें इससे देखते ही देखते आपको वजन बढ़ जाएंगे।

Image result for पतला-दुबला शरीर

डाइट में फल खाएं

खाने के जगह पूरे तीन दिन सिर्फ फलों का सेवन करें और रस पीएं। फलों में जैसे अनार, अमरूद, सेव, संतरा, पपीता, चीकू जो भी मिले वहीं खाएं। रस वाले फलों में संतरा, टमाटर, मौसमी का रस पिया जा सकता हैं। अपना पेट हर अवस्था में साफ रखें। सही टाइम पर यूरिक पास करें।

नहाने का तरीका
शरीर के तापमान से थोड़ा अधिक गर्म पानी ही नहाने के लिए तीन दिनों तक इस्तेमाल करें। ऐसे में पानी से रात के समय आवश्य नहाएं। अपना स्नान पैरों से शुरु करें और सिर की ओर ले जाए। अपने पेट को सबसे बाद में मले। फिर साबुन के साथ भी नहा ले ताकि मलने से जो मैल खड़ चुकी हो वह घुल जाए। इससे आपका भार बढ़ने लगेगा।

सुबह सैर जरूर करें
सुबह जल्दी उठें। पानी पीएं और शौच के बाद सुबह के वक्त सैर करना न भूलें। खुली हवा में सैर करें। आप मोटी होना चाहती हैं तो सैर ज्यादा न करें।

सैर करते वक्त लंबी सांस लें
सैर करते समय लंबी सांस लें। दो किलोमीटर की नियमित सैर करें। इससे आपका वजन बढ़ेन लगेगा।

खानी पेट पानी पीएं
रोजाना पानी में नींबू डालकर पीएं। इस पानी को सैर से जाने से पहले पीएं। इससे आपका पेट साफ होगा साथ ही कब्ज की समस्या भी दूर होगी।

हेल्दी नाश्ता रखें
नाश्ते में पराठे शामिल न करें। रोज के नाश्ते में चार टोस्ट, शहद या मक्खन लगाकर खाएं। इसके साथ दूध या संतरे का जूस पीएं। 1या 2 मीठे फल खाएं। मगर ध्यान रखें कि  खाना भूख के अनुसार ही खाएं।

चाय के बजाए दूध पीएं
मसाले कम और हरी सब्जियां या सलाद अधिक खाएं। दोपहर और रात के खाने में इन्हीं चीजों को शामिल करें। शाम की समय के वक्त दूध पीएं। तीनों टाइम दूध पीने की कोशिश करें। याद रखें कि दूध ठंडा न हो इसमें शहद जरूर डालें।

आयरन की कमी को पूरा करें
शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए आहार खाएं। खाने के बाद कोई अच्छा टॉनिक पीएं। आप चाहे तो आयरन की गोलियां भी खा सकती हैं।

फलों का रस पीएं
शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए फलों का रस पीएं। इसमें विटामिन बी तथा कैल्शियम ठीक रहते हैं। जब तक दुबलापना घट न जाए, तब तक फलों का रस दिन में दो बार पीएं।

Leave a Comment