केरल में 1200 करोड़ की हेरोइन बरामद, अफगानिस्तान से लाई गई थी भारत

केरल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) और नेवी ने 200 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। यह ड्रग्स एक ईरानी जहाज से मिली, जो अफगानिस्तान से भारत लाई गई थी। इसका कुछ हिस्सा श्रीलंका भी भेजा जाना था। इस तस्करी के पीछे पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क का हाथ है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 1200 करोड़ रुपए की आंकी गई है।

NCB के डिप्टी डॉयरेक्टर जनरल (DDG) संजय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है। ये सभी ईरान के हैं। NDPS अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

अफगानिस्तान से लाई गई थी ड्रग्स
DDG संजय कुमार ने कहा कि इनकी पैकिंग वाटर प्रूफ है। इन पैकटों को सात लेयर में पैक किया गया था। ड्रग्स की सप्लाई पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क की तरफ से की गई थी। हादी सलीम भारत और अन्य देशों को हेरोइन, चरस, मेथामफेटामाइन सप्लाई करता है।

ईरान के हैं आरोपी

आरोपियों के पास से 3 स्मार्टफोन जब्त किए गए हैं। इस मामले में अभी तक किसी आतंकी से कोई संबंध नहीं मिला है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे ईरान के कोणार्क इलाके के रहने वाले हैं।

मुंबई में 120 करोड़ की ड्रग्स जब्त

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को मुंबई के एक गोदाम से करीब 120 करोड़ रुपए की 60 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो लोग एयर इंडिया के हैं, जिसमें एक पूर्व पायलट सोहेल गफ्फार है। सोहेल ने कुछ साल पहले ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नौकरी छोड़ दी थी। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि इसी ड्रग कार्टेल ने बाजार में करीब 225 किलो मेफेड्रोन ड्रग बेची है। इसमें से 60 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

अगस्त में वडोदरा में 200 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स हुई थी जब्त

इस साल की शुरुआत में गुजरात में कई ठिकानों से ड्रग्स जब्त की गई थी। अगस्त में वडोदरा में 200 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त का गई थी। अप्रैल में कांडला पोर्ट से 260 किलो ड्रग्स जब्त किया गया था। इसी तरह पिछले सितंबर में मुंबई पोर्ट से 21 हजार करोड़ रुपए की सबसे ज्यादा नशीली ड्रग्स जब्त की गई थी। दिल्ली एयरपोर्ट पर 28 करोड़ की 7 घड़ियां जब्त; एक की ही कीमत 27 करोड़, मुंबई एयरपोर्ट पर 80 करोड़ की ड्रग्स बरामद

देश के दो बड़े एयरपोर्ट पर गुरुवार को 100 करोड़ रुपए से अधिक के अवैध माल की जब्ती हुई थी। इनमें दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने दुबई से आए तस्कर के पास से 7 घड़ियां बरामद कीं थीं। इनकी कीमत 28 करोड़ थी। इनमें से एक घड़ी जैकब एंड कंपनी की थी। इसमें हीरे जड़े हुए थे। इसकी कीमत 27 करोड़ थी। उधर, मुंबई एयरपोर्ट पर 16 किलो हेरोइन जब्त की गई थी। इसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए बताई जा रही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें