स्मैक का थोक अन्तराष्ट्रीय कारोबारी पुलिस गिरफ्त  में

रुपईडीहा(बहराइच) कई लोग स्मैक के विक्रेता पुलिस की सतर्कता से जेल चले गये हैं
परन्तु थोक कारोबारियों पर अभी तक अंकुश न लगने से बॉर्डर पर स्मैक की बिक्री बंद नही हुई है। आलोक राव थाना प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में बीती गुरुवार की रात कस्बे की नई बस्ती निवासी कय्यूम पुत्र मो0 यूनुस को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मोहल्ले के लोगों से जब पूछताछ की गयी तो उन्होंने की दो साल पूर्व यह गोरखपुर से आया था। चाउमीन का ठेला लगता था।
 इसके पास कोई प्रत्यक्ष कारोबार नही है। स्मैक की थोक बिक्री से ही इसके मोहल्ले में चार आलीशान मकान हैं। मोहल्ला वासियों ने यह भी बताया कि लार्ड बुद्धा डीग्री कालेज की गली में इसने बड़ा कीमती भूखंड खरीदकर बिस्कुट फैक्ट्री स्थापित करने का प्लान बनाया है जिसकी मशीने भी आ चुकी हैं। पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इसके यहां से भरी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें