तेज रफ्तार ट्रक ने विक्रम में पीछे से मारी टक्कर, आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल

भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित गांव मनोहरवाली के समीप सवारियां बिठा रहे विक्रम को पीछे से तेज़ रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें आधा दर्जन सवारिया घायल हो गई घायलों को 108 की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रविवार को क्षेत्र के गांव दल्लीवाला निवासी ड्राइवर विरेंद्र सिंह अपने विक्रम टैम्पू में सवारियां बिठा कर शेरकोट की ओर से अफजलगढ़ आ रहा था। जैसे ही उसका विक्रम टैम्पू राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित गांव मनोहरवाली के समीप पहुंचा तो पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक चालक ने खड़े विक्रम टैम्पू में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विक्रम टैम्पू में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। विक्रम टैम्पू में सवार हसीना उम्र 78 वर्ष पत्नी अजमत हुसैन,सलमा उम्र 42 वर्ष पत्नी अकरम निवासी डूडा कॉलोनी अफजलगढ़,सरोज देवी उम्र 62 वर्ष पत्नी प्रेम सिंह, गांव मानियावाला निवासी आसमा उम्र 40 वर्ष पत्नी मोबीन, जुबेरिया उम्र 12 वर्ष पुत्री मोबीन सहित आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई घायलों को 108 की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल हसीना तथा सरोज देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन