हाईवोल्टेज ड्रामा : बदायूं में अस्पताल में भिड़ गईं महिलाएं, होमगार्ड ने कड़ी मशक्कत से कराया अलग

बदायूं के जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में अपने बच्चे को पहले दिखाने के लिए दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को जमकर पीटा। महिलाओं के बीच हाथापाई का वीडियो कुछ ही देर में ही देर में वायरल हो गया। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने दोनों को समझाकर शांत कराया, जिसके बाद में दोनों अपने घर चली गईं।

पूरा मामला सोमवार दोपहर करीब एक बजे का है। जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप कुमार बीमार बच्चों को देख रहे थे। उनके चेंबर के बाहर लंबी लाइन लगी हुई थी। इस दौरान एक महिला अपना नंबर आने पर बच्चे को लेकर चेंबर में दाखिल होने वाली थी कि पीछे खड़ी महिला ने उसे खींच लिया।

https://twitter.com/PBusiness_1/status/1576846028749570048?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1576846028749570048%7Ctwgr%5E5d3062635848211a22e0317a41bc2e79942293b5%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FPBusiness_12Fstatus2F1576846028749570048widget%3DTweet

बिना नंबर के अंदर जाने से शुरू हुआ विवाद

दूसरी महिला का कहना था कि वह महिला नंबर के बिना ही भीतर जा रही थी। जबकि चेंबर में जाने वाली महिला का कहना था कि वह काफी देर से लाइन में लगी है। इसी को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हाथापाई तक पहुंच गई।

होमगार्ड ने कड़ी मशक्कत से अलग कराया

अचानक महिलाओं के बीच शुरू हुई मारपीट से ओपीडी में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग महिलाओं को अलग करने में जुट गए। शोर सुनकर ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड और महिला होमगार्ड भी वहां पहुंची और दोनों को किसी तरह अलग कराया। इसके बाद दोनों महिलाएं बिना दवा लिए ही चली गईं।

एक ही डॉक्टर के होने से बिगड़ा मामला
बताया जाता है कि महिला अस्पताल में दो बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती है, लेकिन सोमवार को दूसरे विशेषज्ञ डॉ. कुमार बासु अवकाश पर थे। ऐसे में एक ही डॉक्टर पर पूरा लोड आ गया और सुबह से ही बच्चों को लेकर आने वाले लोगों की लंबी लाइनें लग गईं। इसके बाद पहले दिखाने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई।