बारिश-बर्फबारी के चलते हिमाचल का बदल गया मौसम मिजाज

हिमाचल में लगातार हुई बारिश और बर्फबारी के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है। जिसके चलते जनजीवन पर इसका असर देखने को मिला रहा है। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की तमाम पहाड़ियों पर हुई थी, ताजा बर्फबारी के चलते मनाली लेह मार्ग यातायात के लिए बंद पड़ गया है। इस मार्ग में ज़िंग-ज़िंग वार, बारालाचा ला सहित पटसेउ, भरतपुर आदि क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। जिससे इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही रुक गई है। वाहनों को सरचू से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है।

पुलिस विभाग ने यात्रियों से किया आग्रह

लाहौल स्पीति पुलिस के अनुसार बर्फबारी होने के कारण घाटी में मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है और दारचा से आगे दारचा-सरचू (बारालाचा पास) राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) में वाहनों की आवाजाही बन्द है।

दारचा- शिंकुला मार्ग भी यातायात गतिविधि के लिए बन्द है। इसके अलावा कोक्सर-लोसर-काजा राजमार्ग (NH-505) वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द है। इसके अलावा पांगी-किलाड़ राजमार्ग(SH-26), सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। लेकिन पुलिस ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वह सड़क की वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर ही सफर करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें