रायबरेली में लगी होर्डिंग, लिखा- टूट जाएगा डंका; कांग्रेसी देख हुए आग-बबूला…

रायबरेली में लगा विवादित होर्डिंग, लिखा- टूट जाएगा डंका, कांग्रेसियों ने जताया विरोध

आगामी लोक सभा चुनाव के पहले सियासी माहौल गरमा गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. हाल में ही सपा-बासप गठबंधन के बाद यूपी में भाजपा के लिए एक बड़ी परेशानियो का दौर शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस ने भी अकेले यूपी में 80 सीटो पर  चुनाव का ऐलान कल यानि रविवार को कर दिया है. इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं का मिलना-जुलना जारी है. महागठबंधन की एकता को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई तरह के समीकरण सामने आए हैं.

बताते चले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मार्च को कांग्रेस के गढ़ अमेठी का दौरा करेंगे. पीएम मोदी के अमेठी दौरे से पहले शनिवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का विवादित होर्डिंग रायबरेली शहर में लगवाया है. इस होर्डिंग में योगी समर्थक ने लिखा, “टूट जाएगा डंका, फुस्स हो जाएंगी प्रियंका. ” रायबरेली शहर में लगी इस होर्डिंग के बाद कांग्रेसियों में आक्रोश है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता तत्काल जिला प्रशासन से होर्डिंग हटवाने की मांग कर रहे है.

कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि ऐसे योगी सेवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि पीएम मोदी रूस के सहयोग से एके काश्निकोव असाल्ट राइफल के एडवांस वर्जन 103 का निर्माण का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी इस प्रोजेक्ट को लेकर अमेठी आ रहे हैं. इसके अलावा जनपद से जुड़ी हुई अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. योगी ने कहा कि इसी उद्देश्य से कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने वे और प्रदेश अध्यक्ष यहां पर आए हैं. जनपद में विकास की प्रक्रिया अब तीव्र गति से विकास की प्रक्रिया में आगे बढ़ता हुआ दिखाई देगा.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें