शहजाद अंसारी
बिजनौर। शांति समिति की बैठक में वक्ताओं ने होली का त्यौहार शांतिपूर्वक व धूमधाम से मिलजुलकर मनाने की अपील की। इस मौके पर वक्ताओं ने होली के रूट से सम्बंधित विभिन्न सुझाव दिए नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक आईपीएस सत्यजीत गुप्ता ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए अफवाहों से बचने व त्यौहार मिलजुलकर मनाने की अपील की।
मंगलवार की देर शाम नगीना थाना प्रांगण में नवागत थाना प्रभारी आईपीएस सत्यजीत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी वक्ताओं ने होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने व एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने तथा मिलजुलकर बनाने की अपील की। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक आईपीएस सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि होली मेलजोल व उमंग का त्योहार इसे प्रेम भाई चारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कोई भी सूचना देने व अफवाहों से बचने की भी अपील की उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि यदि असामाजिक तत्व किसी त्योहार में विघ्न डालने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शांति समिति की बैठक का संचालन डॉक्टर भूपेश ने किया बैठक को पूर्व चेयरमैन शेख खलीलुर्रहमान, काजी अरशद मसूद, दिग्विजय सिंह उर्फ डिग्गी, कय्यूम राईन, अरशद प्रिंस, अजीत अग्रवाल, फिरोज हैदर जैदी, ओमपाल सैनी, भूपेंद्र चौहान, प्रमोद चौहान, मनीष राणा सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। शांति समिति की बैठक में विनय कुमार क्राइम प्रभारी तहसीलदार हामिद हुसैन वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रवीण सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।