होली विशेष : अंक ज्योतिष सिद्धार्थ एस कुमार से जानिये चमत्कारिक उपाय

होली बहुत वर्षो से हर्ष और उल्लास से मनाया जाने वाला त्यौहार है। यह वसंत ऋतू की शुरुआत में 2 दिन तक मनाया जाने वाला त्यौहार है । यह त्यौहार प्यार, खुशाली और रंगो का प्रतीक है । यह हिन्दू धर्म का एक बहुत बड़ा त्यौहार है । इस त्यौहार को मनाये जाने के पीछे देवी होलिका और कृष्ण, राधा की कई कहानियाँ जुड़ी हुई हैं ।

हमारे हिन्दू धर्म में इस त्यौहार का बहुत महत्व है । रंगो का त्यौहार माने जाने वाला यह पर्व कई दिनों पहले से ही मनाया जाना शुरू हो जाता है । मथुरा, वृन्दावन और बरसाना जैसे कई और शहरों में १ हफ्ते तक अलग अलग प्रकार से इसका जशन मनाया जाता है ।

इसी प्रकार कई ऐसी चीज़े जो हमे होलिका पूजा के समय लाभ प्राप्ति के लिए करनी चाहिए, वह निम्नलिखित हैं ।

भाग्यांक जानने का तरीका

भाग्यांक जानने के लिए आपको अपनी जन्म तिथि का जोड़ करना है। उदहारण के लिए यदि आपकी जन्म तिथि का जोड़ 1 है तो ये आपका भाग्यांक है। यदि आपकी जन्म तिथि 10-9-1998 है तो निम्नलिखित तरीके से अपना भाग्यांक जान सकते है ,
1+0+9+1+9+9+8 = 37 अब 37 का जोड़ लगाए 3+7 = 10, 1+0 = 1

यदि आपकी जन्म तिथि 10-9-1998 है तो आपका भाग्यांक हुआ 1।

नंबर 1 :

● जिनका भाग्यांक 1 है उन्हें होली गुलाबी या उज्जवल रंगो से खेलनी चाहिए। ऐसा करने पर उन्हें सुख और समृद्धि प्राप्त होगी।

● यदि आप होली के दिन अपने पिता का आशीर्वाद लेते है तो आप पर धन और किस्मत की वर्षा होना तय है।

नंबर 2 :

● यदि आपका भाग्यांक 2 है तो आपको होली के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करनी है।

● यदि भगवान शिव आप से प्रसन्न हुए तो वह आप लम्बी आयु और निर्भीक जीवन का वरदान प्राप्त कर सकते हैं।

● इसके अलावा यदि आप होली पिले या किसी हलके सिल्वर रंग खेलते हैं तो आपके जीवन में असीम सुख और शांति का आगमन होगा।

नंबर 3 :

● नंबर 3 वाले जातकों के लिए बैंगनी या बिल्लौर रंग से होली खेलना उचित होगा।

● अच्छी किस्मत की कामना के लिए बरगद के पेड़ की जड़ पर पीला रंग अर्पित करें।

नंबर 4 :

● जिनका लकी नंबर 4 है उन्हें हलके नील या पर्पल रंग से अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली खेलना उचित माना जाता है।

● इसके साथ ही ये दो रंग यदि आप भगवान को अर्पित करेंगे तो आप एक धनी किस्मत के मालिक बन सकते हैं।

● गरीबों को अबीर का दान करना भी फायदेमंद रहेगा। उनके आशीर्वाद से आपका जीवन खुशहाल और रंगीन बनेगा।

नंबर 5 :

● नंबर 5 वाले जातको का हरे रंग से होली खेलना शुभ रहेगा। हरा रंग आपके जीवन में चारो तरफ दोस्ताना और ताजगी भरा माहौल बनाये रखने में सहायता करेगा।

● इस दिन यदि आप अपनी बहन या बुआ का आशीर्वाद लेते हैं तो आपके जीवन से सभी नकारात्मक ऊर्जाओं का अंत हो जायेगा और आपका जीवन सकारात्मक पथ प्रदर्शित करेगा।

● यदि आप हरा रंग या अबीर भगवान गणेश को अर्पित करते हैं तो वो निश्चित ही आपको धन , अच्छी सेहत और सुख समृद्धि का वरदान देंगे।

नंबर 6 :

● जिनका भाग्यांक 6 है उन्हें गुलाबी रंग के अबीर से होली खेलना उचित रहेगा। यह रंग आपके जीवन में निश्चित ही सकारात्मक ऊर्जा और खुशिया लेकर आएगा।

● धन, रचनात्मक और सहायक सोच का वरदान पाने के लिए गुलाबी रंग का अबीर माँ लक्ष्मी को अर्पित करें।

नंबर 7 :

● आप किसी भी हल्के रंग के साथ होली खेलकर होली का आनंद उठा सकते हैं। यह आपके जीवन में शांति और स्थिरता लेकर आएगा।

● इसके साथ ही अपने गुरु को उपहार देना भी इस दिन आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। आपके गुरु और अध्यापकों का आशीर्वाद आपके भविष्य को उज्जवल बनाएगा।

नंबर 8:

● भाग्यांक 8 वाले जातको का चारकोल यानी कोयले जैसे ग्रे रंग के साथ होली खेलना काफी सुबह रहेगा। यह रंग आप अपने परिवारजनों और मित्रो को लगाए और उनके अच्छे भविष्य और रंगों से भरे जीवन की कामना करें।

● जरुरत का सामान किसी गरीब या वृद्ध अथवा बूढ़े लोगो को दें। अपना जीवन खुशाल बनाने के लिए दुसरो के चेहरे पर मुस्कान लाना बेहद आवश्यक है।

नंबर 9:

● अच्छे पद और प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए नंबर 9 वाले जातको का लाल रंग से होली खेलना बेहद शुभ रहेगा।

● हनुमान जी को लाल रंग का अबीर चढ़ाये, ऐसा करने से आपको जीवन की तमाम मुश्किलों से लड़ने के लिए शक्ति अथवा साहस का फल प्राप्त होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें