पंजाब में मान सरकार : इन 10 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए कौन-कौन शामिल

विधानसभा चुनाव की जीत हासिल करने के बाद से पंजाब में सरकार का गठन हो गया है। जिसके बाद से आज शनिवार को सीएम भगवंत मान की सरकार का शपथ ग्रहण हुआ है। बताया जा रहा है कि मान की सरकार में 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। खास बात ये है कि इनमें 8 विधायक पहली बार मंत्री बने हैं। बता दे सबसे पहले विधायक हरपाल चीमा ने मंत्रीपद की शपथ ली। जो मान सरकार में एक दलित परिवार से आते हैं। इसके बाद डॉ. बलजीत कौर ने शपथ ली। तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह ETO ने शपथ लेकर मंत्री पद ग्रहण किया है।

मान ने संभाला पंजाब का कार्यभार

बताया जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद से दोपहर 2 बजे मान सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी। पंजाब सरकार में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री बन सकते हैं। इसलिए 7 नए मंत्रियों के लिए बाद में कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। दरअसल नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के सीएम पद की शपथ ली।

यह समारोह भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में हुआ था। शपथ ग्रहण में आम आदमी पार्टी के सभी विधायक परिवार के साथ पहुंचे हैं। मंत्री बन रहे विधायक परिवार को भी साथ लाए हैं। CM भगवंत मान के बेटे दिलशान मान और बेटी सीरत कौर मान भी मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं।

सबसे पहले हरपाल चीमा ने मंत्रीपद की शपथ ली। इसके बाद डॉ. बलजीत कौर, हरभजन सिंह ETO, डॉ. विजय सिंगला, लालचंद कटारूचक्क, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्मशंकर जिंपा और अंत में हरजोत बैंस ने शपथ ली।​​​​​​​

मालवा पर आप का फोकस

वहीं आम आदमी पार्टी ने मालवा पर पूरा फोकस किया है। यहां से CM भगवंत मान के अलावा दिड़बा से हरपाल चीमा, बरनाला से मीत हेयर, मानसा से डॉ. विजय सिंगला, मलोट से डॉ. बलजीत कौर, श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत बैंस मंत्री बन रहे हैं। माझा एरिया में अजनाला से कुलदीप धालीवाल, जंडियाला से हरभजन सिंह ETO, पट्‌टी से लालचंद भुल्लर और भोआ से लालचंद कटारूचक्क को मंत्री बनाया गया है।

दोआबा में सिर्फ होशियारपुर से ब्रह्मशंकर जिंपा को मंत्री बनाया गया है। पंजाब सरकार में अब CM मान समेत 4 जट्‌टसिख, 3 हिंदू और 4 दलित चेहरों को जगह दी गई है। इनमें एक महिला मंत्री डॉ. बलजीत कौर शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें