सरधना में आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त

कुछ देर पहले ही मकान से बाहर निकले थे मकान मालिक के दो पुत्र

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ
।सरधना क्षेत्र में शनिवार को सुबह से हो रही तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस समय मकान पर आकाशीय बिजली गिरी, मकान में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी वीरभान पुत्र सूरजमल के मकान की दूसरी मंजिल पर आकाशीय बिजली गिरने से पूरा मकान पूरी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली गिरने का धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे मकान का मलबा आस-पास की छतों पर गिरा और उनमें दरार आ गई। विद्युत उपकरण खराब हो गए। धमाके के चलते ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है। बिजली गिरने से कुछ मिनट पहले ही उनका बेटा राजीव वर्मा व राहुल वर्मा कमरे के अंदर व्यायाम करके नीचे आए थे। गनीमत रही, दोनों बेटों की जान बच गई। धमाके की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया और काफी संख्या में ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर मलबे को हटाया।

बिजली गिरने से लाखों का नुकसान
आकाशीय बिजली गिरने से पीड़ित के मकान की दो तरफ की दिवार मलबे में तबदील हो गई। जिससे दीवारों का मलबा घर के जीने से लेकर आसपास की छत तक फैला पड़ा था। इसके अलावा मकान के विद्युत केबल, बिजली का मीटर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गीजर, बल्ब, टयूब लाइट समेत अन्य सामन फुंक गए।

Back to top button