जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले से पूरे देश के लोगो में आक्रोश है,. सड़को पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लोग लगा रहे है इस बीच लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना गुस्सा जाहिर किया और केंद्र सरकार से आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की मांग की। इस बीच भारतीय हैकर ग्रुप ने पाकिस्तान पर बड़ा साइबर हमला किया है।बताते चले हैकर्स ने इन वेबसाइट्स को हैक करके लिखा है, ‘हम 14/02/2019 को नहीं भूल सकते हैं. इसका बदला लिया जाएगा. हैकिंग उन्हें डेडिकेट की गई है जो पुलवामा अटैक में शहीद हुए हैं.’
हैक की गई वेबसाइट्स में ज्यादातर पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट्स हैं.
वेबसाइट को पूरी तरह से हैक करके होम पेज पर मैसेज लिखा गया है. इसमें I-Crew टीम लिखा है जिन्होंने इन वेबसाइट्स को हैक करने का दावा किया है. दर्जनों वेबसाइट्स हमने चेक की हैं जो अब तक हैक्ड हैं. हालांकि इनमें से कुछ को ठीक कर लिया गया है, लेकिन इनमें से कुछ अब तक काम नहीं कर रही हैं.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को यह आतंकी हमला हुआ जिसकी जिम्मेदारी जैश ने ली है. इस हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए हैं.
ऐसा पहले भी होता रहा है, हैकर्स आतंकि हमले के बाद पाकिस्तान की वेबसाइट्स हैक करते हैं. पहली नजर में ये फ्रंट एंड हैकिंग लगती है यानी हैकर्स ने पाकिस्तानी सर्वर ऐक्सेस नहीं किया है. मीडिया रिपोर्स्F के मुताबिक हैक की गई वेबसाइट्स की लिस्ट वॉट्सऐप पर शेयर किए जा रहे हैं.
वेबसाइट्स की लिस्ट में Gov.pk डोमेन की वेबसाइट्स हैं यानी हैकर्स ने पाकिस्तान सरकार के ऑफिशियल डोमेन को टार्गेट किया है. आम तौर पर इस तरह की हैकिंग में हैकर्स एक तरह के डोमने को निशाना बना कर उससे जुड़ी सभी वेबसाइट्स को हैक कर लेते हैं.
ये हैं हैक्ड वेबसाइट्स की लिस्ट
- https://sindhforests.gov.pk/op.html
- https://mail.sindhforests.gov.pk/op.html,
- https://pkha.gov.pk/op.html
- https://ebidding.pkha.gov.pk/op.html,
- https://mail.pkha.gov.pk/op.html
- http://kda.gkp.pk/op.html,
- http://blog.kda.gkp.pk/op.html,
-
http://mail.kda.gkp.pk/op.html,
- https://kpsports.gov.pk/op.html,
- https://mail.kpsports.gov.pk/op.html,
- http://seismic.pmd.gov.pk/op.html
- http://namc.pmd.gov.pk/op.html
- http://rmcpunjab.pmd.gov.pk/FlightsChartFolder/op.html
- http://ffd.pmd.gov.pk/modis/op.html
- http://radar.pmd.gov.pk/islamabad/op.html,
- http://pjm.pmd.gov.pk/cache/op.html
- http://202.163.66.44:811/14-02-2019.html
- http://www.urbanunit.gov.pk/upload/14-02-2019.php
- https://opf.edu.pk/14-02-2019.php