ICC ने वनडे वर्ल्ड कप का लॉन्च किया ऑफिशियल मस्कट, जानिए क्या है ये डिवाइस

ICC ने वनडे वर्ल्ड कप का ऑफिशियल मस्कट लॉन्च कर दिया है। मस्कट को वुमन बॉलर और मेन बैटर की थीम पर बनाया गया है। पुरुष मस्कट हाथ में बैट और वुमन मस्कट हाथ में बॉल थामे नजर आईं। ICC के मस्कट लॉन्च इवेंट में भारत की अंडर-19 विमेंस टीम की कप्तान शेफाली वर्मा और अंडर-19 पुरुष टीम के कप्तान यश धुल भी मौजूद रहे। इवेंट दिल्ली NCR के गुड़गांव में आज शाम 4 बजे हुआ। वनडे वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। पहला मैच पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

फैंस चुन सकेंगे मस्कट का नाम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दोनों ही मस्कट के ऑफिशियल नाम तय नहीं किए हैं। नाम तय करने के लिए ICC ने अपनी वेबसाइट पर वोटिंग लिंक दी है, यहां फैंस अपना पसंदीदा नाम चुन सकते हैं। जिस नाम को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसी नाम को वर्ल्ड कप के मस्कट का ऑफिशियल नाम माना जाएगा। इस इवेंट में भारत की विजेता अंडर-19 पुरुष टीम के कप्तान यश धुल और महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा को भी बुलाया गया। दोनों कप्तानों की मौजूदगी में मस्कट लॉन्च हुआ। मस्कट के रूप में पुरुष बल्लेबाज और महिला गेंदबाज हैं, जो स्पोर्ट्स में जेंडर इक्वालिटी को दर्शा रहे हैं।

वुमन बॉलर पर ICC ने बताया

वुमन बॉलर मस्कट को एक्सप्लेन करते हुए ICC ने बताया, ‘बॉलर के हाथ में टर्बो-पावर एनर्जी है, जिससे बहुत तेज स्पीड से फायरबॉल निकलती हैं। बॉलर की तेज रिफ्लेक्स, फ्लेक्सिबिलिटी और स्ट्रेंथ उसे एक सुपरचार्ज्ड तेज गेंदबाज बना रही है। गेंदबाज की कमर पर 6 गेंदें बंधी हैं, जो उसकी अलग-अलग गेम-चेंजिंग टैक्टिक्स को दर्शा रही है। वुमन मस्कट किसी भी मैच को अपनी गेंदबाजी से बदलने की क्षमता रखती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें