ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीता महिला टी20 विश्व कप का खिताब

Image result for ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीता महिला टी20 विश्व कप का खिताब

एंटिगा )। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर चौथी बार टी-20 विश्व कप पर कब्जा किया।

इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 19.4 ओवर में सिर्फ 105 रनों पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15.1 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 106 रनों के आसान लक्ष्य को पा लिया।

Image result for ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीता महिला टी20 विश्व कप का खिताब

106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलामी बल्लेबाज एलिसा हेली और बेथ मूनी ने सधी शुरूआत दिलाई 29 के कुल स्कोर पर सोफी एक्लेस्टोन ने हेली (22) को पगबाधा आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद हैजल ने 44 के कुल स्कोर पर मूनी (14) को जोन्स के हाथों कैच करा कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका दिया। इसके बाद गार्डनर (नाबाद 33) और कप्तान मेग लैनिंग (नाबाद 28) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई ओर नुकसान नहीं होने दिया और चौथी बार आस्ट्रेलिया को खिताब दिला दिया।

इससे पहले इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज डेनियल वाट (43) और कप्तान हीथर नाइट (25) ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का टिककर सामना कर सकीं. डेनियल और हीथर के अलावा इंग्लैंड की और कोई बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑफ स्पिनर एशलेग गार्डनर ने 22 रन पर तीन और लेग स्पिनर जार्जिया वेयरहैम ने 11 रन देकर दो विकेट लिया। वहीं, तेज गेंदबाज मेगान शुट ने भी 13 रन देकर दो विकेट चटकाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें