भाजपा नेताओं द्वारा लिखा गया झूठा मुकदमा खत्म नही हुआ तो होगा आन्दोलन : शमशाद रशीद 

शहजाद अंसारी
बिजनौर। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शमशाद रशीद माहिगीर ने सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष साहिल मेहरा के खिलाफ भाजपाईयों द्वारा लिखाए गए झूठे मुकदमें की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए प्रशासन से मुकदमा वापस लेने की मांग की।
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव नगीना निवासी शमशाद रशीद माहिगीर ने अपने एक ब्यान में कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां सभी को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है। लेकिन इस समय भाजपाई हिटलर शाह बने हुए है। भाजपा नेता चुनाव से पहले ही हार के डर से बोखलाए हुए है वह सत्ता की आड़ में विरोधी पार्टियों का शारीरिक व मानसिक शोषण करने में लगे है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। शमशाद रशीद माहिगीर ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही साहिल मेहरा पर दर्ज भाजपाईयों द्वारा दर्ज कराए गए उस फर्जी मुकदमें को वापस नही किया गया तो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पडेगा।