
नई दिल्ली । रोहिणी जिले के बेगमपुर इलाके में एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ शारीरिक प्रताड़ित करने, परिवार पर जानलेवा हमला करने आदि की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित सुमन (30) (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ सेक्टर-24 रोहिणी में रहती है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 27 फरवरी 2017 को सुनील राणा उर्फ लीला से उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति और सास का व्यवहार उसके प्रति बदल गया था। पति गाड़ी खरीदने के लिए पीड़िता से पांच लाख रुपये लाने की बात कहता था। मांग पूरी नहीं करने पर उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई। वह काफी ज्यादा नशा भी करता है।
मना करने पर उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देता है। पति का साफतौर पर कहना है कि अगर घर में रहना है तो पैसे लाने ही होंगे। बीते साल 17 अक्टूबर को उसके पति ने उसे बुरी तरह से पीटा। अगले ही दिन भाई आया और उसे मायके ले गया। बीते 20 फरवरी को पति घर पर आया। उसके और परिवार वालों के साथ कहासुनी करने के बाद मारपीट करने लगा। बीच बचाव कराने आई मां के बायें हाथ में कैंची घोंप दी और धमकी देकर वापिस घर चला गया। पीड़िता ने उक्त मामले में शुक्रवार को केस दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।