फतेहपुर : बीस हजार की रिश्वत न देने पर पीएम आवास योजना की रुकी किस्त

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । देवमई विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सराय बकेवर में तैनात पँचायत सचिव पर पीएम आवास के लाभार्थी ने आवास लाभ दिलाए जाने के नाम पर 20 हजार की पेशगी माँगने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत लाभार्थी ने डीएम श्रुति को दिए गए लिखित शिकायती पत्र समेत मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश शासन से की है। उपरोक्त गांव निवासी शिकायतकर्ता, पीएम आवास लाभार्थी शिवदर्शन गुप्ता ने डीएम को दिए गए ।

लिखित शिकायती पत्र व सीएम पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करते हुए ग्राम प्रधान व पँचायत सेकेट्री पर पीएम आवास के नाम पर 20,000 रुपये की रिश्वत लेने व रिश्वत न देने पर आवास योजना की दूसरी किश्त रोके जाने व आवास योजना में अपात्र घोषित करवा रिकवरी नोटिस दिलाए जाने की घुड़की देने का आरोप लगाया है।

लाभार्थी को पकड़ा दी वसूली की नोटिस

शिकायतकर्ता पीएम आवास लाभार्थी ने डीएम श्रुति समेत मुख्यमंत्री प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले की जांच करवा आरोपित पँचायत सेक्रेट्री व ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है साथ ही शिकायतकर्ता ने ब्लॉक स्तरीय जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका को भी पूरी तरह सन्दिग्ध बताया है। डीएम श्रुति ने शिकायतकर्ता लाभार्थी को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवा आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें