जरूरी खबर : वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस 6 जून तक रद्द, पढ़ें पूरी डिटेल

लखनऊ मंडल के खेतासराय स्‍टेशन पर रेल लाइन का काम चलने की वजह से वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस को 6 जून तक रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा इस रूट से गुजरने वाली किसान एक्सप्रेस के साथ कई ट्रेनों का डायवर्जन सात दिन तक किया गया है। जानिए किस रूट से गुजरेगी कौन सी ट्रेन।

6 जून तक इन गाड़ियों का रूट बदला रहेगा

  • 13307 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्‍सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ होकर चलेगी। यह ट्रेन बाबातपुर, खालिसपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद और बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • 13308 फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्‍सप्रेस लखनऊ-रायबरेली-प्रतागढ़-वाराणसी मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद तथा बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी।
  • 13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ रूट से चलेगी। जौनपुर, शाहगंज, मिहरावान, अकबरपुर, घुगुस, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज और बाराबंकी स्‍टेशनों पर इसका स्टॉपेज नही रहेगा।
  • 13152 जम्‍मूतवी-कोलकाता एक्‍सप्रेस लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते चलेगी। यह जौनपुर, शाहगंज, मिहरावान, अकबरपुर, घुगुस, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, दरयाबाद, सफदरगंज और बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी।
  • 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्‍सप्रेस 1 से 6 जून तक रद्द रहेगी।