हरियाणा में साइबर ठगो ने 3 लोगो को लगाया लाखों का चूना, पढ़िए पूरी खबर

हरियाणा के पानीपत जिले के तीन लोगों से साइबर ठगों ने 1 लाख 17 हजार 673 रुपए का चूना लगा दिया। इन तीन लोगों में से दो लोगों को साइबर ठगों ने बैंककर्मी बनकर चूना लगाया। तीसरे युवक से बिना किसी तरह की जानकारी लिए ही उसका खाता खाली करवा दिया गया।

तीनों मामलों की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस को दी। तीनों शिकायतों के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

केस एक: बिना जानकारी के खाते से निकाले 44461 रुपए

बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में गोरधन ने बताया कि वह गांव बहरामपुर का निवासी है। 6 जनवरी 2022 की सुबह 11 बजे उसके मोबाइल फोन पर एसबीआई बैंक की तरफ से एक एसएमएस आया, जिसमें उसके खाते से 3 बार क्रमश: 19860, 20601, 4000 रुपए की ट्रांजेक्शन हुई है।

गोरधन का कहना है कि उसके पास न ही कोई कॉल आई। न उसने किसी लिंक पर क्लिक किया। न किसी से खाता संबंधित कोई जानकारी शेयर की और न ही कोई ओटीपी शेयर किया। फिर भी उसके खाते से नकदी की निकासी हो गई, जबकि यह नकदी निकासी तक उसने नहीं की है।

केस दो: लोन देने के बहाने हड़पे 48310 रुपए

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में गुरमीत सिंह ने बताया कि वह मॉडल टाउन का रहने वाला है। वह जाटल रोड पर कोटा स्टोन पत्थर का काम करता है। उसने अपने काम को और बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी और उसने करीब 7 माह पहले उसने टाटा कैपिटल मे 10 लाख लोन के लिए ऑनलाइन अप्पलाई किया था, जो फाइल रिजेक्ट हो गई थी। 26 फरवरी दोपहर 12:53 बजे उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने खुद का नाम आरती बताया।

साथ ही बताया कि वह टाटा कैपिटल से बात कर रही है। उसने कहा कि उसकी लोन फाइल उसके पास आ गई है। लोन की आगामी प्रक्रिया के लिए उसके दूसरे नंबर पर आईडी प्रूफ और बैंक से संबंधित स्टेटमेंट, फोटो व्हाट्सऐप करने को कहा। कुछ देर बाद अलग-अलग नंबरों से कॉल आई, जिन्होंने लोन पास हो जाने के बारे में कहा। इसके बाद उन सभी ने प्रोसेसिंग फीस 7192 रुपए, इंश्योरेंस चार्ज 19332 रुपए व जीएसटी चार्ज 21786 रुपए विभिन्न खातों में डलवा लिए।

उक्त राशि लेने के बाद ठगों ने उससे बॉन्ड पेमेंट के नाम पर 15000 रुपए और जमा करवाने के लिए कहा। मगर अब उसे खुद के साथ ठगी होने का अहसास हुआ तो उसने और रुपए नहीं डलवाए। इसक बाद ठगों ने भी उसकी कॉल रिसीव करनी बंद कर दी।

केस तीन: बैंककर्मी बनकर खाते से निकाले 24902 रुपए

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में राजपाल ने बताया कि वह भगत नगर तहसील कैंप पानीपत का रहने वाला है। वह बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित एक निजी होटल में काम करता है। 3 मार्च को उसने अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस पता करने के लिए उसने कस्टमर केयर में कॉल की थी। काल डिस्कनेक्ट होते ही उसके पास एक एक कॉल आई।

उसने खुद को बैंक कर्मचारी बताते हुए उसकी मदद करने के बहाने बात करनी शुरू की। बातचीत के दौरान उसने ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी बताने के कुछ ही देर बाद उसके खाते से 24902 रुपए डेबिट हो गए। इसके बाद पीड़ित ने फिर से उस कथित बैंककर्मी को फोन किया तो तब से उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें