
भास्कर समाचार सेवा
जहांगीराबाद। नगर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा आज सैकड़ों बाल एवं शिशु स्वयंसेवकों ने भव्य एवं अनुशासित पथ संचलन निकाला। नगर में जगह जगह सभासद मनोज गुप्ता, डॉ सन्तोष गुप्ता आदि सहित स्थानीय लोगों ने बाल स्वंयसेवकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। सैकड़ों बाल शिशुओं द्वारा पूर्ण गणवेश में टाऊन स्कूल के मैदान से पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए टाऊन स्कूल परिसर में ही समाप्त हुआ। कार्यक्रम में जिला प्रचार प्रमुख अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा बाल स्वयं सेवकों का बौद्धिक मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि आज के बालक स्वयंसेवक कल के राष्ट्र के भावी भविष्य हैं। बच्चे ही देश के निधि होते हैं। बालकों के उचित पोषण के साथ इनका शारीरिक, मानसिक तथा संस्कार युक्त राष्ट्रीय चारित्रिक विकास करना आवश्यक है। इन्हीं पर देश का विकास व भविष्य निर्भर है। साथ ही उन्होंने बाल स्वयं सेवकों को बताया कि एकता मेही शक्ति है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बालकों के मानसिक, शारीरिक एवं संस्कारयुक्त चरित्र निर्माण में अपना योगदान कर रहा है। अभिभावक भी अपने पूर्ण उत्तरदायित्व का पालन करें। इस अवसर नगर संघचालक अनिल, सह संघचालक रविशंकर, नगर प्रचारक हरीश, नगर कार्यवाह प्रदीप गोयल, जिला सह सेवा प्रमुख नरेश, रितेश, रजत, शरद कुमार, अविजीत चौहान, उमेश कुमार, पवन वार्ष्णेय, प्रदीप गोयल, उमेश गुप्ता, मोहित गौड़, संदीप भारद्वाज, गौरव खण्ड कार्यवाहक, मनोज कुमार, मनोज गुप्ता, डॉ सन्तोष गुप्ता, नवीन बंसल, अनिल लोधी, पुनीत शर्मा, योगेश सिसौदिया आदि लोगों सहित नगर के स्वयंसेवक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।