
स समय देश सहित पूरी दुनिया कोरोना महामारी (COVID-19) की चपेट में है। इसके लिए पीएम मोदी भारत को 21 दिन के लिए लॉकडाउन करने का ऐलान किया। ऐसे में सिर्फ वे ही लोग बाहर जा रहे हैं जिनके सहारे इस जंग को लड़ा जा रहा है। ऐसे कोरोना वीरों में डॉक्टर और चिकित्साकर्मी, पुलिस सहित बाकी सुरक्षा बल, ट्रैफिक पुलिस, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी शामिल हैं। ये दिन-रात लगे हुए हैं ताकि हम अपने घरों में सेफ रहें। हर कोई अपने तरीके से इनके लिए आभार जता रहा है।
कोई इनके लिए ताली बजा रहा है तो कोई शंख। पीएम मोदी ने भी जनता कर्फ्यू के दिन देशवासियों से इन कोरोना वीरों के लिए तालियां बजाने की अपील की थी। देशवासियों ने पीएम की अपील पर जमकर तालियां बजाईं। इन कोरोना वीरों का आभार जताने के लिए एक ट्विटर यूजर ने अपनी क्रिएटिविटी का सहारा लिया है। आकांक्षा भाटिया नाम की एक ट्विटर यूजर ने पेंटिंग के जरिए इन कोरोना वीरों को सलाम किया है जो कि अब वायरल हो गया है। पहले आप भी विडियो देखिए…
Thank you 💖 pic.twitter.com/8LIy6dXBTk
— Akanksha Badaya 🎨 (@art_lover_09) March 24, 2020
आकांक्षा ने एक विडियो पोस्ट किया जिसमें उसने अपनी क्रिएटिविटी से THANK YOU में सभी कोरोना वीरों को दर्शाया है। विडियो में आकांक्षा ने थैंक यू में ही सभी कोरोना वीरों की झलकियां दिखाई हैं। इसमें T से नर्स, H से डॉक्टर, A और N से फूड डिलिवरी बॉय, K से मीडियाकर्मी, Y से सफाईकर्मी, O से सिविल सर्विस और U से मिलिट्री सर्विस करने वाले लोगों की छवि दिखाई गई है। पोस्ट होने के बाद यह विडियो 1 हजार बार रीट्वीट हो चुका है। इस विडियो को लोगों ने अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा है। यह विडियो वॉट्सऐप पर भी खूब देखा जा रहा है।
Dream come true. 😭😭😭@ABPNews @SBSABPNews Thank you. pic.twitter.com/4kHlghBK1C
— Akanksha Badaya 🎨 (@art_lover_09) April 1, 2020
आकांक्षा के इस टैलंट की हर कोई तारीफ कर रहा है। लोगों ने विडियो शेयर करते हुए लिखा कि कमाल का टैलंट है। एक ने लिखा, कोरोना की जंग में दिन-रात लगे हुए डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों को सलाम। विडियो इतना वायरल हुआ कि बॉलिवुड डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और केसरी फिल्म के सुपरहिट गाने ‘तेरी मिट्टी में मिल जाऊं’ के लिरिक्स राइटर मनोज मुंतसिर ने भी इस विडियो को शेयर किया है। आप भी देखिए…
This is one of the finest interpretations of #TeriMitti. My love and best wishes to the artist, and much respects to you @vivekagnihotri ji. 🙏🙏🙏 https://t.co/tVVLtOPc2W
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) March 31, 2020