
पहली बार इंडियन आर्मी को हिमालय में 32 इंच लंबे और 15 इंच चौड़े रहस्यमय पगमार्क मिले हैं। इंडियन आर्मी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दीगई है। ‘हिम मानव’ के रहस्यमय निशान तलाशने का दावा किया है, जिनका जिक्र पौराणिक कथाओं में किया जाता रहा है। सेना की ओर से बर्फ पर पगमार्क की तस्वीरें सोमवार को ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गईं। इंडियन आर्मी के मुताबिक, यह रहस्यमयी पद चिह्न 9 अप्रैल को सेना के दल को मकालू बेस कैंप (ऊंचाई 5250 मीटर) के पास नजर आए थे। पहले भी नेपाल के मकालू-बरुन नेशनल पार्क में हिम मानव की मौजूदगी के दावे किए जा चुके हैं।
भारतीय सेना ये रहस्यमय तस्वीरें पोस्ट करने के बाद येति के अस्तित्व को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। यूजर्स ने सवाल उठाए कि कहीं यह प्रैंक तो नहीं। सिर्फ पैरों के निशान ही क्यों शेयर किए? कुछ लोगों ने कहा कि शायद भारतीय सेना का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।
सोशल मीडिया पर ‘हिम मानव के निशान’ की ये फोटोज काफी शेयर की जा रही हैं. फोटोज को ट्विटर पर सैकड़ों बार रिट्वीट किया गया है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

भाजपा नेता तरुण विजय ने कहा, हमें सेना पर गर्व है, लेकिन येति को रहस्यमी न कहा जाए, वे हिममानव हैं।
![]()
Congratulations, we are always proud of you. salutes to the #IndianArmy Moutaineering Expedition Team. But please, you are Indian, dont call Yeti as beast. Show respect for them. If you say he is a 'snowman'.
— Tarun Vijay, former MP (@Tarunvijay) April 29, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा पर चुटकी ली
BJP must be working out how to fit this in to the rest of the campaign. https://t.co/myxvuPxCzv
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 30, 2019
https://twitter.com/aloftydirewolf/status/1123044704633753600
सेना की ओर से ये भी कहा गया कि मकालू बरुण नेशनल पार्क में पहले भी हिम मानव के दिखने का आभास हुआ है.