भारतीय खिलाड़ियों ने डुबोई नैया, अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच हारी टीम इंडिया

भारत गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे हार गया। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे, क्रीज पर मौजूद संजू ने 20 रन बना भी दिए थे, लेकिन हार ही मिली। मैच के बाद संजू सैमसन ने कहा कि आपको हार की वजह क्या लगती है। उन्होंने कहा- बस 2 शॉट और लग जाते।

संजू बोले- दो शॉट कम रह गए वरना

सर आपको क्या लगता है कि हार की वजह क्या रही? संजू सैमसन बोले- दो शॉट कम रह गए वरना नतीजा कुछ और होता। 2 शॉट और लग जाते। एक चौका और एक छक्का कम रह गए।

29 रन चाहिए पर संजू ने 20 बना दिए

संजू ने अफ्रीका के खिलाफ 86 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। संजू सैमसन ने 20 रन बना दिए थे। इंडिया 9 रन से हार गई।

वाइड बॉल पहली बॉल- 6 दूसरी बॉल- 4 तीसरी बॉल- 4 चौथी बॉल- 0 पांचवी बॉल- 4 छठवीं बॉल- 1

संजू सैमसन की 86 रन की पारी भी नहीं जीत दिला पाई, साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया 9 रन से हार गई। आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे और संजू सैमसन ने आखिरी बॉल तक संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। सैमसन ने 86 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लुंगी एनगिडी ने लिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें