गटर में डूबकर हुई मासूम की मौत , तीन महिलाओं सहित 9 के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज , कोर्ट के आदेश पर हुई रिपोर्ट

भास्कर समाचार सेवा

मुरादाबाद । थाना कटघर के क्षेत्र बलदेव पुरी निवासी राम किशोर का तीन साल का बेटा कार्तिक घर के सामने खुले पड़े पड़ोसियों के पानी के गटर में गिर गया था। दस अक्टूबर के दिन गहरे गटर में गिरकर कुछ ही देर में मासूम की मौत हो गई थी। बच्चा जब नजर नहीं आया उसकी तलाश की गई देखा मासूम का शव गटर के ऊपर पानी में नजर आया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस को पूछताछ में पता चला मासूम खेलते खेलते अचानक गटर में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद पीड़ित पिता ने कटघर पुलिस से लापरवाही बरतने वाले पड़ोसियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की लेकिन किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई आखिरकार पिता राम किशोर को कोर्ट का सहारा लेना पड़ा । राम किशोर ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए मांग की ओर कोर्ट ने याचिका पर मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश कटघर पुलिस को दिए । जिसमें गटर खुलवाने वाले मुख्य आरोपी बबलू उसके भाइयों टिंकू , पिंटू , रामअवतार , चंद्रपाल , निरंजन , तीनो भाइयों की माँ तुलसी की पत्नी चन्द्रवती रामावतार की पत्नी गुड़िया , और चंद्रपाल की पत्नी नन्ही के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 ए व जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर कटघर तेजवीर सिंह ने बताया कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें